बॉलीवुड में हमेशा से वॉर फिल्मों को बनाने का जोश रहा है। इन फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। 'बॉर्डर 2', 'एलओसी', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर 'शेरशाह' जैसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की। अभी हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक करके करारा जवाब दिया है।
बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स में पहलगाम हमले को बड़े पर्दे पर उतारने की होड़ मची हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 दिनों में मेकर्स ने आधे दर्जन से ज्यादा टाइटल्स रजिस्टर करवाएं हैं। यह संख्या अभी और बढ़ने वाली है।
ये भी पढ़ें- किसकी वजह से हिट हुई थी 'स्त्री 2'? राजकुमार राव ने दिया जवाब
हमले पर फिल्म बनाना चाहते हैं मेकर्स
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलवामा हमले और गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भी इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) में करीब 23 टाइटल रजिस्टर किए गए थे। हालांकि ऐसा बहुत कम होता है कि रजिस्टर होने वाली फिल्मों को पर्दे पर उतारा गया हो। 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी फिल्म बनाने वाले मेकर्स ने तब 'एयर स्ट्राइक' और 'हाउ इज द जोश' जैसे टाइटल रजिस्टर करवाए थे। वहीं, टी सीरीज ने पुलवामा हमले के बाद 7 टाइटल्स रजिस्टर करवाएं थे।
रजिस्टर हुआ 'पहलगाम अटैक' टाइटल
पहलगाम हमले पर फिल्म बनाने वाले मेकर्स ने कई टाइटल रजिस्टर करवाए हैं जिसमें से एक 'पहलगाम अटैक' है। इस टाइटल को टी सीरीज और जी स्टूडियो ने रजिस्टर करवाया है। हालांकि अभी किसी भी टाइटल पर फिल्म बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है। आतंकी हमले के बाद कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग के बाद ब्रेक लगा हुआ है जिसे शुरू करने के लिए कोशिशे जारी है।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल रही हिंदी फिल्में, आमिर ने दिया जवाब
गलवान पर सलमान और अजय बनाएंगे फिल्म
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सलमान की अपकमिंग फिल्म गलवान घाटी पर हो सकती है। सलमान से पहले अजय देवगन का नाम भी सामने आया था कि वह गलवान हमले पर फिल्म बनाना चाहते हैं। हालांकि यह साफ नहीं हुआ था कि अजय देवगन इसमें बतौर एक्टर काम करेंगे या नहीं। अभी तक इस प्रोजेक्ट पर दोनों एक्टर्स में से किसी ने कुछ नहीं कहा है।
रिपोर्ट में कहा गया कि वॉर फिल्मों के अलावा मेकर्स में सांपों की दुनिया, इच्छाधारी नाग, नागिनों के विषय पर फिल्म बनाने की दिलचस्पी बढ़ी है। हाल ही में करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'नागजिला' को पोस्टर शेयर किया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में है। सर्पराज, नागराज, नागदेव जैसे टाइटल्स को टी सीरीज, जी स्टूडियो और आगाज एंटरटेनमेंट जैसे बैनरों ने रजिस्टर करवाया है।