logo

ट्रेंडिंग:

राणा दग्गुबाती के परिवार ने की होटल में तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की FIR

साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती और उनका परिवार मुश्किल में हैं। हैदराबाद पुलिस ने एक्टर और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आइए जानते हैं क्या है मामला।

Rana Daggubati

राणा दग्गुबाती (Photo Credit: Rana Insta Handle)

साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राणा और उनके परिवार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। हैदराबाद पुलिस ने राणा दग्गुबाती, उनके चाचा वेंकटेश, उनके भाई अमिराम और पिता सुरेश के खिलाफ द फिल्म नगर में एफाआईआर दर्ज हुई है।

 

खबर है कि फिल्म नगर के डेक्कन किचन होटल में उनके परिवार ने तोड़फोड़ की है। राणा दग्गुबाती परिवार ने अभी तक इन आरोपों पर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है। आइए जानते हैं क्या है मामला?

 

 

ये भी पढ़ें- 'मेरी जिंदगी नर्क...', अमिताभ- रेखा के अफेयर पर जया ने दिया था ये बयान

 

क्यों दग्गुबाती परिवार ने होटल में की तोड़फोड़

 

रिपोर्ट्स के अनुसार,  दग्गुबाती परिवार ने फिल्म नगर में अपनी संपत्ति एक बिजनेसमैन और एक एलएलए  नंद कुमार को पट्टे पर दी थी। नंद कुमार पट्टे की जमीन पर डेक्कन किचन होटल चला रहे थे। इस बात को लेकर दग्गुबाती परिवार और नंद कुमार में कानूनी लड़ाई है।

 

इस मामले में पुलिस ने राणा के साथ उनके परिवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 448 (अवैध प्रवेश), 452, 458 (रात के समय में चोरी या जबरन प्रवेश) और 120B (आपराधिक षडयंत्र) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने वेकंटेश को आरोपी नंबर (A1), राणा क आरोपी नंबर 2, अभिराम को आरोपी नंबर 3, सुरेश बाबू को आरोपी नंबर 4 के रूप में नाम दिया गया है।

ये मामला कोर्ट के निर्देश के बाद दर्ज किया गया है। 

 

इस शो में परिवार संग दिखे थे राणा

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो राणा का अमेजन प्राइम पर शो आया था जिसका नाम 'द राणा दग्गुबाती शो' है। इस शो को राणा ने खुद लिखा है और होस्ट भी खुद किया है। उन्होंने शो के आखिरी एपिसोड में बिना फिल्टर की बातचीत की थी। वह रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टियन' में नजर आए थे। वेंकटेश 2024 में फिल्म 'सैंधव' में नजर आए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap