logo

ट्रेंडिंग:

'मेरी जिंदगी नर्क...', अमिताभ- रेखा के अफेयर पर जया ने दिया था ये बयान

अमिताभ और रेखा के लव अफेयर ने 70 के दशक में खूब सुर्खियां बटोरी थी। अपने एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने दोनों के लवअफेयर पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी।

Amitabh bachchan and rekha

अमिताभ, जया और रेखा (Photo Credit: Jaya and Rekha Insta Handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए हैं। 80 के दशक में उन्हें दर्शकों ने एंग्री यंग मैन का टैग दिया था। 82 साल की उम्र में भी बिग बी फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्हें फैंस आज भी उतना ही प्यार करते हैं। बिग बी की पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में रही। जब भी अमिताभ का नाम आता है तो लोगों को रेखा भी याद आती है। 1970 में अमिताभ और रेखा के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दोनों की ऑन स्क्रीन को दर्शक बेहद पसंद करते थे। रेखा भी बिग बी से बहुत प्यार करती थीं। बाद में उन्होंने 1973 में जया बच्चन से शादी कर ली।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया से शादी के बाद भी बिग बी और रेखा का अफेयर था। इन खबरों पर अमिताभ ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया। वहीं, रेखा हमेशा अपने इंटरव्यू में हमेशा बिग बी का जिक्र करना नहीं भूलती हैं।

 

ये भी पढ़ें- 'खून के धब्बे, बेबसी और लाचारी,' पंजाब 95 में ऐसे नजर आए दिलजीत दोसांझ

 

अमिताभ- रेखा के अफेयर पर जया ने तोड़ी थी चुप्पी

 

अमिताभ और रेखा के अफेयर पर साल 2008 में पीपल मैगजीन में जया ने इंटरव्यू दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरे पति की लाइफ हमेशा लाइमलाइट में रही है। जया ने रेखा और अमिताभ के अफेयर को अफवाह बताया था। अगर कुछ ऐसा होता तो मुझे पता होता। लोगों ने हमेशा उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को बहुत  पसंद किया है और इसमें कोई दिक्कत नहीं है। मीडिया ने उनका नाम हर हीरोइन के साथ जोड़ा है। अगर मैं इन अफवाहों को सच मानती तो मेरी जिंदगी नर्क हो जाती।

 

ये भी पढ़ें-  फिल्म का नाम 'जय हनुमान' लेकिन हंगामा क्यों हो गया?

 

अमिताभ बच्चन और रेखा ने यश चोपड़ा के साथ आखिरी बार फिल्म सिलसिला में काम किया था। इस फिल्म में जया बच्चन भी मुख्य भूमिका थी। इसके बाद पर्दे पर रेखा और अमिताभ कभी साथ में नजर नहीं आए। उनसे पूछा गया था कि क्या आप तीनों साथ में कभी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है क्योंकि काम से ज्यादा ये सेंसेशनल न्यूज बन जाएगी। अमिताभ और जया की शादी को 51 साल हो गए हैं। कपल के दो बच्चे श्वेता और अभिषेक बच्चन हैं।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap