logo

ट्रेंडिंग:

'Toxic' बनाने के चक्कर में काट डाले पेड़, समझिए क्यों हुआ हंगामा

कर्नाटक में एक फिल्म की शूटिंग हो रही है। फिल्म का जैसा नाम है, प्रोडक्शन यूनिट की हरकतें भी कुछ वैसी ही हैं। वहां के पर्यावरण मंत्री तक टेंशन में आ गए। क्या है माजरा, आइए जानते हैं।

Yash and Eshwar Khandre

सुपरस्टार यश और कर्नाटक के वन मंत्री वन मंत्री ईश्वर खांड्रे (क्रिएटिव इमेज)

नाम में क्या रखा है? जब शेक्सपीयर ने ये मशहूर लाइन लिखी होगी तो कुछ सोचकर ही लिखी होगी। भूल बड़ों से भी होती है। यही भूल शेक्सपीयर से भी हो गई। नाम में 'बवाल' रखा है। नाम 'टॉक्सिक' भी हो सकता है। अब जिस फिल्म का नाम टॉक्सिक हो, उस पर कोई बवाल न हो, ऐसा तो होने से रहा। पूरे फिल्म सेट, पूरे राज्य का माहौल ही इस फिल्म पर टॉक्सिक हो गया है।

कर्नाटक में एक कन्नड़ फिल्म का नाम और काम एक जैसा हो गया है। फिल्म का नाम है 'टॉक्सिक' और इस फिल्म को बनाने वाले लोगों ने काम भी टॉक्सिक ही कर दिया है। एक फिल्म की शूटिंग के लिए इस टीम ने कई पेड़ काट डाले हैं। जहां फिल्म की शूटिंग हो रही है, वहां हरे-भरे पेड़ थे, उन्हें काटकर फिल्म की शूटिंग की जा रही है। 

अवैध तरीके से काट डाले गए सैकड़ों पेड़
599 एकड़ जंगली जमीन में पेड़ों की कटाई लेकर नया विवाद पैदा हो गया है। यह जमीन हिंदुस्तान मशीन टूल्स (HMT) के कब्जे में है। कर्नाटक के जालाहल्ली इलाके में फिल्म की शूटिंग हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए सैकड़ों पेड़ काट डाले गए हैं। फिल्म में KGF फेम सुपरस्टार 'यश' मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। 

वन मंत्री को लेना पड़ा एक्शन
वन मंत्री ईश्वर खांड्रे ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि बीते साल के सैटेलाइट इमेज में ये इलाके हरे-भरे थे। अब ये वीरान नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस पर जांच की जाएगी। उन्होंने अपने विभाग को आदेश दिया है कि इस प्रकरण की जांच करे और दोषियों के खिलाफ कड़े एक्शन ले। जिन अधिकारियों ने इसकी मंजूरी दी है, उन पर सख्त एक्शन लिया जाए। 



गूगल अर्थ
इमेज क्रेडिट- गूगल अर्थ



पहले थी हरियाली, अब पड़े हैं ठूंठ
कुछ दिनों पहले ही वे फिल्म की शूटिंग वाली जगह पर गए थे। इस जमीन पर वन विभाग और एचएमटी के बीच कुछ मतभेद हैं। मंत्री ने दावा किया है कि यहां बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने वन विभाग और पर्यावरण मंत्रालय के मुख्य सचिव को इस मामले में चिट्ठी लिखी है। 

Google Earth
इमेज क्रेडिट- गूगल अर्थ

 

बना रहे थे फिल्म, काटने लगे जंगल, कैसी टॉक्सिक हरकत है?
599 एकड़ इलाके को रिजर्व जंगल घोषित किया गया है। गजट नोटिफिकेशन में भी इस बात का जिक्र गया था। यह जमीन, एचएमटी की दो गई थी लेकिन यह जंगली जमीन है। फिल्म कैसी होगी ये तो पता नहीं, लेकिन इसकी शूटिंग का माहौल ही अब 'टॉक्सिक' हो गया है। 

Related Topic:#karnataka

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap