logo

ट्रेंडिंग:

गौरी स्प्रेट कौन हैं, जिनके लिए आमिर ने हायर की प्राइवेट सिक्योरिटी?

गौरी स्प्रेट आमिर खान प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं। आमिर खान उन्हें डेट कर रहे हैं। पढ़ें रिपोर्ट।

Gauri Spret and Aamir Khan

गौरी स्प्रेट और आमिर खान। (Photo Credit: Social Media)

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान लंबे ब्रेकअप के बाद अब एक बार फिर से रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने प्री-बर्थडे मीट में अपनी गर्लफ्रैंड गौरी स्प्रेट से मीडिया को मिलवाया है। आमिर और गौरी 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। गौर अभी तक प्रेस की नजरों से छिपी हुई हैं। 

आमिर खान 60 साल के होने वाले हैं। प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में उन्होंने अपने प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज दिया। गुरुवार को उन्होंने कहा, 'हम रिश्ते में हैं, हमें लगता है कि अब यह कहना ठीक होगा कि हम रिश्ते में है। मुझे अब कुछ भी छिपाना नहीं है।' 

कौन हैं गौरी स्प्रेट?
गौरी स्प्रेट, बेंगलुरु की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी बेंगलुरु से ही की। उनकी मां का नाम रीता है, बेंगलुरु में ही उनका एक सैलून भी है। गौरी ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा है कि वह ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ी हैं। साल 2004 में उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से FDA, स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी का फैशन कोर्स भी किया है।

यह भी पढ़ें: आमिर को तीसरी बार हुआ प्यार, बर्थडे पर रिलेशनशिप किया कंफर्म!


गौरी स्प्रेट मुंबई में BBlunt सैलून चला रही हैं। उनका एक छह साल का बच्चा है। गौरी, अभी आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के साथ काम रही हैं। 
 
अटकलें थीं, अब फाइनल हो गया!
आमिर खान ने अपने रिश्ते को 18 महीनों से छिपाकर रखा था। अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि वह इंडस्ट्री से बाहर किसी को डेट कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया की नजरों से खुद को छिपाकर रखा था। आमिर खान ने पैपराजी से कह भी दिया, 'देखा कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को।'

ये भी पढ़ें- राज की शूटिंग थी मुश्किल', डिनो से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं बिपाशा

आमिर ने गौरी के हायर की है कि प्राइवेट सिक्योरिटी
आमिर खान ने गौरी के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी हायर की है। उन्होंने कहा, 'मैंने पहले ही ऐसा कर लिया है, यह मेरे निजी शांति के लिए है। अब ज्यादा इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap