साल 2006 में फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल फन अनलिमिटेड' आई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड के सितारें अजय देवगन , तुषार कपूर , अरशद वारसी और शरमन जोशी के साथ रिमी सेन और परेश रावल थे। यह फिल्म फैंस को इतनी पसंद आई कि इसके एक दो नहीं बल्कि चार सीक्वल भी आ चुके हैं। अब इस फिल्म के पांचवे पार्ट को बनाने की मेकर्स ने तैयारी कर ली है। ऐसे में आइये जान लेते है कि रोहित शेट्टी की पहली गोलमाल से लेकर गोलमाल 5 तक ऐसी कौन सी चीजें है जो अब तक नहीं बदलीं...
स्टार कास्ट
गोलमाल 1 से लेकर गोलमाल 5 तक की फिल्म सीक्वल में रोहित शेट्टी ने अगर कुछ नहीं बदला तो वो है स्टार कास्ट। जी हां, लीड रोल में अजय देवगन आपको हमेशा दिखेंगे। बता दें कि अजय देवगन एक ऐसे स्टार हैं जो न केवल सीरियस फिल्में करते हैं बल्कि कॉमेडी में भी उनकी पकड़ मजबूत हैं। हालांकि, 2008 में आई गोलमाल रिटर्न्स में शरमन जोशी की जगह श्रेयस तलपड़े को कास्ट किया गया और एक्ट्रेस में सिमी रेन की जगह करीना कपूर ने जगह बनाई।
2010 में गोलमाल 3 रिलीज हुई और इस बार भी स्टार कास्ट में अजय देवगन लीड रोल में रहे और फिल्म के स्टार कास्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि, इस फिल्म में एक और बॉलीवुड एक्टर की एंट्री हुई जो थे कुणाल खेमू। 2017 में चौथा सीक्वल गोलमाल अगेन आया और इस बार भी रोहित शेट्टी ने मेल स्टार कास्ट में कोई बदलाव नहीं किए। इसमें लीड रोल में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू थे। हालांकि, एक्ट्रेस में करीना कपूर की जगह परिणीति चोपड़ा नजर आई थी।
तुषार कपूर का गूंगा रहना फिल्म को भाया
गोलमाल फिल्म के चारों पार्ट में अगर एक चीज बिल्कुल नहीं बदली तो वो है तुषार कपूर का गूंगा रहना। जी हां, चारों फिल्मों में तुषार कपूर का कोई डायलोग है ही नहीं। वह अपने गूंगे की एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुके है और शायद यहीं कारण है कि रोहित शेट्टी गोलमाल 5 में भी कोई बदलाव नहीं करेंगे। हालांकि, इस बात से नकारा नहीं जा सकता है कि तुषार कपूर की गूंगे की एक्टिंग ने लोगों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट किया है।
कॉमेडी में कोई बदलाव नहीं
गोलमाल फिल्म के चारों सीक्वल में सिचुएशनल कॉमेडी ज्यादा देखने को मिली है। इसको लेकर कोई बदलाव नहीं किए गए है। उम्मीद है कि गोलमाल 5 में फैंस को कुछ और नया देखने को मिले। बता दें कि कॉमेडी फिल्म गोलमाल 5 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। रोहित शेट्टी ने आधिकारिक तौर पर एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी अगली कॉप एक्शन फिल्म से पहले कॉमेडी डोज लेकर आएगी।