logo

ट्रेंडिंग:

'अवतार 3' में गोविंदा के कैमियो ने किया कंफ्यूज, जानें वायरल तस्वीरों की सच्चाई?

क्या जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' में गोविंदा कैमियो रोल में हैं। उन्हें नावी के रूप में दिखाया गया है। आइए इन वायरल तस्वीरों का सच जानते हैं।

govinda

गोविंदा इन अवतार, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में दर्शकों को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म से गोविंदा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में गोविंदा नावी की तरह दिख रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें फिल्म के लीड कैरेक्टर जेक सुली से बातचीत करते हुए भी दिखाया गया है।

 

गोविंदा की ये तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है। लोगों का कहना है क्या गोविंदा फिल्म में कैमियो रोल प्ले कर रहे हैं? आइए आपको बिना देर किए वायरल तस्वीरों का सच बताते हैं।

 

यह भी पढ़ें- दर्द में महाभारत के 'दुर्योधन', नहीं मिल रहा काम, जानिए कहां हैं बाकी के कलाकार?

'अवतार 3' में नजर आए गोविंदा

गोविंदा की तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोगों को लगने लगा कि वह इस फिल्म में उनका कैमियो रोल है लेकिन यह सच नहीं है। ये एआई जेनरेटेड तस्वीरें हैं। सच्चाई यह है कि ये सभी तस्वीरें और वीडियो फेक है। गोविंदा की इन तस्वीरों पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं। इन तस्वीरों पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

 

गोविंदा को ऑफर हुई थी 'अवतार'

मुकेश खन्ना के पॉडकास्ट में गोविंदा ने कहा था कि पहले 'अवतार' उन्हें ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। अपने बयान की वजह से गोविंदा काफी ट्रोल हुए थे। उन्होंने कहा था कि मुझे इस फिल्म के लिए 18 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे जिसे मैंने रिजेक्ट कर दिया था। मैंने ही जेम्स कैमरून को इस फिल्म का टाइटल दिया था।

 

जब गोविंदा की पत्नी सुनीता से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'अरे यार मुझे तो नहीं पता ये कब ऑफर हुई, 40 साल तो मुझे गोविंदा के साथ हो गए। वह अवतार का डायरेक्टर-प्रोड्यूसर कब आया मुझे नहीं मालूम। हुई भी है कि मुझे मालूम नहीं। मैं झूठ नहीं बोलती। मैं किसी का साइड नहीं लूंगी। मैं झूठ का साथ नहीं देती।'

 

यह भी पढ़ें- 'कहानी अभी बाकी है', Drishyam 3 का टीजर रिलीज, विजय सलगांवकर का सच क्या है?

2009 में रिलीज हुई थी 'अवतार'

2009 में 'अवतार' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए जेम्स कैमरून ने लोगों को अद्भुत दुनिया दिखाई थी। 2022 में फिल्म का दूसरा भाग 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' रिलीज हुई थी। हाल ही में फिल्म का तीसरा पार्ट 19 दिसंबर को रिलीज हुआ है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap