logo

सुभाष घई को गोविंदा ने दिखाई थी अकड़, रिजेक्ट की थी ये हिट फिल्म

गोविंदा अपने समय के सुपरस्टार रह चुके हैं। वह आज फिल्मों से दूर हैं। क्या आप जानते हैं उन्होंने अकड़ में सुभाष घई की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

Govinda

गोविंदा (क्रेडिट इमेज- गोविंदा इंस्टा हैंडल)

90 के दशक में गोविंदा सुपरहिट हिट हीरो रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। उनका करियर बेहद कमाल का रहा है। उस समय में एक्टिंग के साथ-साथ अपने यूनिक डांस स्टाइल की वजह से जाने जाते थे। वह इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर में से एक हैं। उनका ऐसा स्टारडम था कि वो एक बार में 40 फिल्में साइन कर लेते थे। उनकी फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ दिलचस्प कहानी भी होती थी।

 

अपने करियर की शुरुआत में वह फिल्मों की स्क्रिप्ट बिना पढ़ें ही साइन कर देते थे। वह सेट पर जाते थे और डायरेक्टर उन्हें कहानी बताता था। वह उसके हिसाब से शूटिंग करते थे। उन्होंने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी फिल्मों के ज्यादतर कैरेक्टर रियल लाइफ से प्रेरित होते थे। वह कहीं किसी से मिलते और उन्हें मजेदार लगता तो वो उस किरदार को कॉपी कर लेते थे। 

 

एक ऐसा दौर भी था जब गोविंदा फिल्मों को इसलिए मना कर देते थे कि उन्हें फिल्म में साइड रोल मिल रहा है। या किसी फिल्म में अभद्र भाषा का इस्तेमाल होना है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने सुभाष घई की हिट फिल्म को अपने अकड़ की वजह से मना कर दिया था। बाद में उस किरदार को अनिल कपूर ने किया था। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'ताल' की। 

 

गोविंदा ने क्यों रिजेक्ट की थी 'ताल'

 

निर्देशक सुभाष घई इस फिल्म को लेकर सबसे पहले गोविंदा के पास गए थे। जब गोविंदा से पूछा गया कि आपने इस फिल्म को रिजेक्ट क्यों कर दिया था? इसका जवाब देते हुए गोविंदा ने कहा था कि फिल्म की स्क्रिप्ट तो पसंद आई थी। लेकिन मुझे उस फिल्म का नाम पसंद नहीं था। मैंने उनसे कहा कि आप फिल्म का नाम बदल दो, मैं कर लूंगा। उन्होंने नाम बदलने से मना कर दिया। उस समय मैं भी अकड़ में आ गया था। 

 

रिपोर्ट के अनुसार, गोविंदा के बाद सुभाष इस फिल्म को लेकर आमिर के पास गए थे। उन्होंने भी इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। बाद में इस किरदार को अनिल कपूर ने किया था। फिल्म में अनिल और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म की कहानी और गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 'ताल' सुपरहिट रही। 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap