logo

ट्रेंडिंग:

इस एक्टर को देखते ही कांपने लगती थीं हेमा मालिनी, भूल जाती थीं डायलॉग

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। लेकिन क्या आप उस अभिनेता का नाम जानते हैं जिसे डरती थीं ड्रीम गर्ल

Hema malini

हेमा मालिनी (क्रेडिट इमेज: इंस्टाग्राम)

Hema Malini Scared With This Actor: फिल्मी इंडस्ट्री में कई सितारे सालों तक अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हर कोई इंडस्ट्री में बतौर हीरो अपना नाम बनाने आते हैं। उनमें से कुछ हीरो बनते हैं और कुछ विलेन की भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने खलनायक का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी हैं। 90 के दशक के विलेन का कहना था कि हमारे फिल्मों में निगेटिव रोल की वजह से लोगों को लगता था कि हम असल जिंदगी में भी ऐसे ही हैं। आम लोग तो छोड़िए बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हेमा मालिनी (Hema Malini) तक इंस्ट्री के एक विलेन को देखकर कांपने लगती थीं। कई बार वो सेट पर अपने डायलॉग तक भूल जाती थीं। आइए जानते हैं कौन है वो विलेन जिसे डर जाती थीं ड्रीम गर्ल।

 

ये एक्टर कोई और नहीं प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) हैं। प्रेम अपने कैरेक्टर में जान फूंक देते थे इसलिए वो सभी निर्देशकों की पहली पसंद होते थे। बहत कम लोग जानते होंगे कि प्रेम फिल्मों में हीरो बनने आए थे। लेकिन उन्हें विलेन का किरदार मिलता। वो भी फिल्मों में बने रहने के लिए उस किरदार को कर लेते थे। कई फिल्मों में लोग उन्हें हीरो से ज्यादा पसंद करते थे। उनके डॉयलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ जाते थे। प्रेम ने हिंदी के अलावा कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। पंजाबी में उनकी फिल्में कुछ खास नहीं चली।

 

प्रेम चोपड़ा को देख नवर्स हो जाती थीं हेमा

 

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'राजा जानी' की शूटिंग चल रही थी। उस समय मुझे एक्टर की आंखों में देखना था और मैं नवर्स हो गई थी। इतना ही नहीं कई बार डायलॉग भी भुल जाती थी। हालांकि दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। प्रेम ने एक्टर और निर्देशक राज कपूर की पत्नी कृष्णा की बहन उमा से शादी की थी। प्रेम की तीन बेटियां हैं। उनकी बेटियों के नाम रकिता, पुनिता और प्रेरणा है। एक्टर की बेटियों ने कभी फिल्मों की तरफ रुख नहीं किया। प्रेम के छोटे दामाद एक्टर शरमन जोशी है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap