logo

ट्रेंडिंग:

छोटे पर्दे पर इतनी सफल क्यों हैं श्वेता तिवारी? खुद सुना दिया किस्सा

'कसौटी जिन्दगी की' में श्वेता तिवारी को प्रेरणा का ऑफर कैसे मिला था इसका किस्सा बेहद दिलचस्प है। पढ़िए कैसे एक सीरियल ने उनकी जिंदगी बदल दी थी।

Ekta and Shweta Tiwari (Photo freepik)

instagram shweta.tiwari

श्वेता तिवारी टीवी की पॉपुलर स्टार में से एक हैं। उनके शो 'कसौटी जिंदगी की' ने उन्हें बहुत पॉपुलर कर दिया। यह स्टारप्लस के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। इस शो में उन्होंने प्रेरणा का रोल निभाया था। इस किरदार को श्वेता तिवारी ने बहुत खूबसूरती से निभाया था। उन्हें इस शो ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी दी, जिसका लाभ उन्हें अब तक मिलता है। शो को लेकर श्वेता तिवारी ने कई किस्से सुनाए हैं।


इस शो को एकता कपूर ने बनाया था। यह शो साल 2001 में शुरू हुआ था और 2008 तक चला था। एकता तिवारी ने श्वेता तिवारी को प्रेरणा का रोल दिया था। सीरियल की कहानी प्रेरणा और अनुराग के रिश्ते के आसपास बुनी गई है। दोनों एक दूसरे के लिए हैं लेकिन किस्मत उन्हें बार-बार एक दूसरे से अलग कर देती है। आइए जानते हैं कि श्वेता तिवारी को एकता कपूर के हिट रोमांटिक शो में जगह कैसे मिली? 

 

हाल ही में श्वेता तिवारी ने इस बात का खुलासा किया है कि किस तरह से उन्हें इस शो में प्रेरणा का रोल करना पड़ा। उन्होंने बताया कि हिट शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक बार उन्हें अपने केबिन में सेट पर देर से आने की वजह से डांट दिया था। उस समय श्वेता ने अपनी बेटी को जन्म दिया था। जब श्वेता तिवारी एकता कपूर के ऑफिस में पहुंची तो उन्हें डर लग गया। पैकअप के बाद उन्हें एकता ने मिलने के लिए बुलाया। वह बहुत डर गई थीं। रात के करीब 9:30-10 बजे थे और वह सोफे पर बैठी थीं। श्वेता बताती हैं कि वह बेहद डर गई थीं। इंडस्ट्री में तब श्वेता नई-नई थीं।


दोनों ने की आपस में बहस

श्वेता तिवारी ने बताया कि सेट पर देर से आने की वजह से एकता कपूर ने उन्हें डांटा था। उन्होंने कहा था, 'मैंने सुना है कि तुम मेरे सेट पर देर से आती हो. तुम्हें क्या लगता है? हम तुम्हारा इंतज़ार करेंगे?'  श्वेता ने कहा कि उन्हें लगता है कि एकता ने यह मजाक उन्हें डराने के लिए किया था और उन्हें यह देखने के लिए कि वह कितनी बहादुर हैं। श्वेता ने उन्हें शो के बारे में बताया और बताया कि प्रेरणा उनका ड्रीम कैरेक्टर है। श्वेता ने कहा, 'उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं इसे कर पाऊंगी और देर नहीं करूंगी। इस तरह उन्होंने मुझे वह रोल ऑफर किया।'

 

कैसे निभाया किरदार?

श्वेता ने यह भी बताया कि एकता कपूर के साथ काम करने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि एकता ने उन्हें सिखाया कि कैसे एक अच्छी अभिनेत्री बनने के लिए मेहनत करनी चाहिए। एकता कपूर ने श्वेता को समर्पण का मंत्र भी दिया। श्वेता ने कहा कि उन्हें लगता है कि एकता कपूर के साथ काम करना उनके करियर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ था और उन्हें लगता है कि यह अनुभव उनके लिए बहुत ही फायदेमंद था।

 

इस ऑफर को लेकर श्वेता बहुत खुश हुई। वह इस बात को सुनकर बहुत हैरान हुई। उन्हें यह यकीन ही नहीं हुआ कि उन्हें प्रेरणा का रोल ऑफर किया गया है। जब उन्हें लुक टेस्ट के लिए कॉल आया, तब उन्हें इस बात पर ज्यादा विश्वास हुआ। श्वेता ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर एक छोटा सा ऑडिशन दिया और आखिरकार उन्हें प्रेरणा का रोल मिल गया। श्वेता तिवारी और सीज़ेन खान अभिनीत कसौटी ज़िंदगी की, एक हिट रोमांटिक ड्रामा है। 29 अक्टूबर, 2001 से 28 फ़रवरी, 2008 तक स्टारप्लस पर यह शो खूब हिट हुआ था।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap