logo

ट्रेंडिंग:

टीवी के बाद ओटीटी पर भी शुरू रियलिटी शोज का गेम, डर क्या है?

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रियलिटी शो लगातार रिलीज हो रहे हैं। इन शोज में खूब सारा ड्रामा देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से इनकी व्यूअरशिप कमाल की आती है।

ott reality show

रियलिटी शोज पोस्टर, Photo Credit: Social Media

आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप दुनियाभर के शोज देख सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर अपने समय के हिसाब से शो देख सकते हैं। फिल्म निर्माता पहले बिंज वॉन्च के लिए सिर्फ फिल्में और वेब सीरीज का निर्माण करते थे। अब धीरे-धीरे रियलिटी शोज का भी निर्माण हो रहा है। पहले टीवी पर रियलिटी शोज छप्परफाड़ टीआरपी देते थे। बाद में उसे ओटीटी पर प्रसारित किया जाता था लेकिन अब यह ट्रेंड बदल रहा है। दर्शकों की बदलती चवाइंस को देखते हुए एंटरटेनमेंट का तरीका भी बदल गया है।

 

पिछले कुछ दिनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक कई रियलिटी शोज शुरू हुए हैं। इस लिस्ट में लव बेस्ड रियिलिटी शो 'लवेंचर', एल्विश यादव का एडवेंचर शो 'सो अड्डा ऐक्स्ट्रा बैटल', मुनव्वर फारुकी का 'द सोसायटी' से लेकर 'द ट्रेजर हंटर्स' समेत कई शो का नाम शामिल हैं। हाल ही में करण जौहर ने अपने नए शो 'पिच टू गेट रिच' का टीजर शेयर किया है।

 

यह भी पढ़ें- 'चुनाव लड़ना चाहती हैं ज्योति', पवन ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब

ओटीटी पर रियलिटी शोज का बजा डंका

जियो हाटस्टार पर नया शो 'पिच टू गेट रिच' 20 अक्टूबर से स्ट्रीम होने वाला है। इस शो में करण जौहर, अक्षय कुमार, मलाइका अरोड़ा समेत कई सितारे नजर आएंगे। यह एक फैशन रिलेटेड शो होगा। इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स अपने फैशन स्टार्टअप का आइडिया देंगे। पैनेल में शामिल होने वाले गेस्ट फैशन एंटरप्रेन्योर को बिजनेस आइडिया पसंद आन पर पैसे देंगे। यह गेम शो शॉर्क टैक की तरह ही होगा लेकिन इस शो में सिर्फ फैशन इंडस्ट्री के बिजनेस को शामिल किया गया है। इससे पहले करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' स्ट्रीम हुआ था। इस शो को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ऐक्ट्रेस उर्फी जावेद और बिजनेसवुमन निकिता लूथर ने जीता था। हिप हॉप इंडिया से लेकर रोडीज जैसे रियलिटी शो ने भी खूब रंग जमाया था।

 

इन दिनों एमएक्स प्लेयर का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' काफी चर्चा में बना हुआ है। 'राइज एंड फॉल' में टीवी और सोशल मीडिया के चहेते सितारों ने हिस्सा लिया है। व्यूअरशिप के मामले में 'राइज एंड फॉल' टॉप 5 शोज के लिस्ट में शामिल रहता है। यह शो टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 'बिग बॉस' का अपना फैन बेस है। 

 

 

यह भी पढ़ें- 'यहां लोग नहीं देते हैं साथ', रजत बेदी ने बताया इंडस्ट्री का सच

भारत में ओटीटी का बाजार

Statista Report की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में भारत में ऑनलाइन वीडियो के कुल पेड सब्सक्रिप्शन की संख्या 9.7 करोड़ थी। आंकड़ों के अनुसार, भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से सब्सक्रिप्शन (सदस्यता) के जरिए होने वाली आय लगभग 7,300 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी थी। उम्मीद की जा रही है कि यह आय 2026 तक 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच जाएगी।

क्यों ओटीटी पर रिलीज हो रहे शो?

आज के समय में ज्यादातर लोग अपना अधिकत्तर समय फोन पर बिताते हैं। लोगों ने टीवी देखना कम कर दिया है। उन्हें जो भी शोज, फिल्में या सीरीज देखनी होती हैं वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखते हैं। यहां तक की टीवी पर आने वाले सीरीयल्स भी ओटीटी पर देखते हैं। टीवी घर में शो पीस बनकर रह गया है। पढ़ाई से लेकर एंटरटेनमेंट की हर चीज फोन पर आ गई है।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap