बॉलीवुड की कल्ट हिट मूवी 'करण अर्जुन' (Karan Arjun) 30 साल बार फिर से सिनेमाघरों में री रिलीज हो रही है। 22 नवंबर को करण अर्जुन बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) ने 'करण अर्जुन' की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायलॉग से लेकर सीन्स तक ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। करण-अर्जुन के री रिलीज के साथ ही इसके सीक्वल को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म के सीक्वल को लेकर निर्देशक राकेश रोशन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि अगर वो अब 'करण अर्जुन' का रीमेक बनाएंगे तो करण के किरदार में ऋतिक रोशन और अर्जुन के रोल में रणबीर कपूर को कास्ट करेंगे। हालांकि, निर्देशक ने करण अर्जुन का रीमेक बनाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने करण अर्जुन के रीमेक या सीक्वल के बारे में नहीं सोचा। निर्देशक ने बताया कि फिल्म में सलमान खान को कास्ट करने का कारण उनकी फिजिक और खूबसूरत आंखें थी। मैं चाहता था कि करण की एक्टिंग से ज्यादा उनकी आंखें एक्सप्रेस करें। इसलिए मेरे लिए करण के किरदार में सलमान खान बिल्कुल फिट थे।
यहां देखें करण अर्जुन का ट्रेलर
वहीं, निर्देशक ने आगे बताया कि शाहरुख के साथ 1993 में किंग अंकल में काम किया था और फौजी में उनके काम से काफी इंप्रेस थे। करण अर्जुन की सफलता के बारे में बात करते हुए राकेश ने कहा, जब मैंने इस फिल्म को बनाने का सोचा था उस समय मेरी टीम के 70 से 80 प्रतिशत लोग फिल्म को लेकर संशय में थे। उन्होंने बताया कि उस समय में पुनर्जन्म पर बनी लवस्टोरी का दौर था। लेकिन मां और बेटे के एंगल को ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया था। फिल्म में मां भगवान से अपने बेटे के पुनर्जन्म की बात कहती थी और उसे अपनी प्रार्थनाओं का जवाब भी मिलता है। मुझे लगता है दर्शकों को ये बात ही सबसे ज्यादा पसंद आई। फिल्म में राखी, ममता कुलकर्णी, काजोल, ओम पुरी समेत तमाम कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।