logo

ट्रेंडिंग:

IIFA अवॉर्ड्स में बजा 'लापता लेडीज' का डंका, देखें विनर्स की लिस्ट

जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे। आइए जानते हैं कौन हैं विनर्स।

IIFA 2025

किरण राव और कार्तिक आर्यन (Photo Credit: IIFA Insta Handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आईफा (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार आईफा अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली थी। ये इवेंट जयपुर में रखा गया था। इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितार शामिल हुए थे। अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर डांस किया। इस बार सबसे ज्यादा अवॉर्ड 'लापता लेडीज' को मिले हैं। किरण राव की फिल्म ने 10 पुरस्कार जीते। 'लापता लेडीज' के अलावा 'किल' ने भी कई ट्रॉफी अपने नाम किए।

 

8 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स फॉर ओटीटी परफॉर्मेंस रखा गया था और 9 मार्च को फिल्म्स कैटेगरी में था। आईफा के मंच पर करीना कपूर ने अपने दादा और फिल्म मेकर राजकपूर को ट्रिब्यूट दिया। उनके अलावा शाहरुख खान,  शाहिद कपूर, नोरा फतेही ने परफॉर्म किया था। अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। 

 

ये भी पढ़ें-सिंगल टॉप लाइट में शूट हुआ 'कल्लू मामा' गाना, रामगोपाल क्यों बने DOP?

 

यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

 

बेस्ट पिक्चर- लापता लेडीज
बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीड रोल- कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीड रोल (फीमल)- नितांशी गोयाल ( लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्शन- किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल- राघव जुयाल (किल)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- जानकी बोडीवाला
बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल)- रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्शनल डेब्यू- कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)

 

ये भी पढ़ें- आमिर संग शादी करने पर शॉक्ड था किरण का परिवार, इस बात का था डर


बेस्ट डेब्यू (मेल)- लक्षय लालवानी (किल)
बेस्ट डेब्यू (फीमेल)- प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- राम समपथ (लापता लेडीज)
बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे (सजनी- लापता लेडीज)
बेस्ट सिंगर (फीमेल)- श्रेया घोषाल (आमी जे तोमार 3.0- भूल भुलैया 3)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
बेस्ट एडिटिंग- जबरीन मर्चेंट (लापता लेडीज)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- राफे महमूद (किल)

Related Topic:#Entertainment

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap