दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे। उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में धर्मेंद्र ने अपनी दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।
अब कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने बताया कि सेट पर धर्मेंद ठीक के खड़े नहीं हो पाते थे। इसके बावजूद उन्होंने फिल्म में कुछ डांस स्टेप्स किए। विजय ने धर्मेंद्र से जुड़ा किस्सा भी सुनाया।
यह भी पढ़ें- विजय की फिल्म 'जन नायकन' की टिकट को लेकर मार, 2000 रुपये में भी नहीं मिल रही
सेट पर ठीक से खड़े होने में धर्मेंद्र को होती थी दिक्कत
विजय ने बताया, 'फिल्म के कव्वाली सीक्वेंस के लिए सभी कलाकार इकट्ठा हुए थे। उस समय सुबह के 2.30 या 3 बज रहे थे। हमने उनसे कहा कि उन्हें थोड़ा सा डांस करना होगा जो भी वह करने में सहज हो। हमने उन्हें बताया कि ये लड़के पैर वाले स्टेप्स एक-दूसरे के कंधों को पकड़ कर करेंगे। उन्होंने पूछा, मैं यह क्यों नहीं कर सकता हूं।'
विजय ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी टीम ने बताया था कि वह ज्यादा मुश्किल डांस स्टेप्स नहीं कर सकते हैं इसलिए हम कुछ आसान स्टेप्स करवाएं जिसमें वह म्यूजिक को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन धर्मेंद्र अपना 100% देना चाहते थे। वह उन स्टेप्स को करना चाहते थे जो बाकी लोग कर रहे थे। पहले थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन उन्होंने किया। हम नहीं चाहते थे कि वह इन स्टेप्स को करें क्योंकि बार-बार रिटेक होंगे जो उनके लिए थकान भरी प्रक्रिया होती। मुझे लगता है कि वह नहीं चाहते थे कि लोग सोचें कि वह उन स्टेप्स को नहीं कर सकते हैं। उन्होंने अपने डांस स्टेप को बेहतरीन तरीके से किया।'
यह भी पढ़ें- 'ऐसा लगा कि मैं खुद हूं', सुनील ग्रोवर की मिमिक्री पर क्या बोले आमिर खान?
विजय ने आगे कहा, 'धर्मेंद्र ने गाने के लिरिक्स भी मांगे थे कि ताकि वह उस पर लिप्सिंग भी कर सकें। उन्होंने फिल्म में अपना 100% दिया।' धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2024 को निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर में 300 के अधिक फिल्मों में काम किया था। उम्र के उस पड़ाव में भी वह लगातार काम कर थे। 'इक्कीस' ने 5 दिनों में 21. 50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।