logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं ग्रैमी जीतने वाली चंद्रिका टंडन, भारत से है क्या कनेक्शन

67वें ग्रैमी अवॉर्ड के विनर की अनाउंसमेंट हो चुकी है। भारतीय अमेरिकी सिंगर और बिजनेसमैन चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। आइए जानते हैं कौन है वह?

Chandrika Tandon

चंद्रिका टंडन (Photo Credit: recordingacademy)

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजन हुआ। इस इवेंट में म्यूजिक जगत के टैलेंटेड आर्टिस्ट और पॉप म्यूजिक के धुरंधरों को सम्मानित किया गया। ग्रैमी अवॉर्ड्स में चंद्रिका टंडन Woulter Kellerman, Eru Matsumoto ने 'त्रिवेणी' के लिए बेस्ट न्यू एज एल्बम का ग्रैमी अवॉर्ड जीता। आइए जानते हैं कौन हैं चंद्रिका टंडन? 

 

चंद्रिका सिंगर होने के साथ-साथ ग्लोबल बिजनेस लीडर हैं। वह पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई की बड़ी बहन हैं। उन्होंने ये अवॉर्ड साउथ अफ्रीकी बांसुरीवादत  Woulter Kellerman और जापानी सेलो वादक Eru Matsumoto के साथ जीता है। वह चेन्नई में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने ग्रैमी के बैकस्टेज पर कहा कि इस अवॉर्ड को पाकर वह बहुत खुश है।

 

ये भी पढ़ें- Grammys 2025: बियॉन्से ने जीता बेस्ट कंट्री एल्बम, देखें Winners लिस्ट

 

कौन हैं चंद्रिका टंडन

 

अवॉर्ड जीतने के बाद चंद्रिका टंडन ने कहा, 'ये हम सभी के लिए खास पल है। हमारे साथ नॉमिनेटेड सभी सिंगर्स कमाल के थे। साल 2011 में टंडन को विश्व संगीत कैटेगरी में 'सोल कॉल' के लिए नॉमिनेशन मिला था।

 

किन भारतीय सिंगर्स को किया गया था नॉमिनेट

 

चंद्रिका टंडन के साथ राधिका वेकारिया, रिकी केज और अनुष्का शंकर को ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया था। आपको बता दें कि रिकी केज को 'ब्रेक ऑफ डॉन', 'बेस्ट न्यू एज' और 'एम्बिएंट' के लिए तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुका है। 67वें ग्रैमी अवॉर्ड में रिकी केज की 'चैंट एल्बम', सितार वादक और संगीतकार अनुष्का शंकर के 'चैप्टर टू: हाइ डार्क इट इज बिफोर डॉन' और राधिका वेकारिया की 'वॉरियर्स ऑफ लाइट' और बिजनेसमैन और संगीतकार चंद्रिका टंडन की त्रिवेणी को नॉमिनेट किया गया। आप इस अवॉर्ड फंक्शन को भारत में डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें- बिहार में पढ़ने के बाद भी आर माधवन क्यों नहीं कभी हिंदी में हुए पास?

 

इन सिंगर्स को मिला ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025

  • शकीरा ने बेस्ट लैटिन और पॉप एल्बम का अवॉर्ड जीता
  • चैपल रोआन ने बेस्ट नए आर्टिस्ट का अवॉर्ड जीता
  • बेयोंसे ने बेस्ट कंट्री एल्बम जीता
  • सबरीना कारपेंटर ने बेस्ट पॉप वोकल एल्बम का अवॉर्ड जीता
  • सेंट विंसेंट ने बेस्ट अल्टरनेटिव सॉन्ग एल्बम जीता
  • रैपर डोएची को बेस्ट रैप एल्बम का अवॉर्ड मिला
  • एमी एलेन ने जीता वर्ष का बेस्ट सॉन्गराइटर का अवॉर्ड
  • बीटल्स ने जीता बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस
  • चार्ली XCX सिंगर ने जीता अपना पहला गैमी
  • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मरणोपरांत पुरस्कार मिला

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap