logo

ट्रेंडिंग:

Grammys 2025: बियॉन्से ने जीता बेस्ट कंट्री एल्बम, देखें Winners लिस्ट

67वां ग्रैमी 2 फरवरी को लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। बेस्ट सॉन्ग राइटर से लेकर बेस्ट रैपर का अवॉर्ड किसे मिला, यहां देखें लिस्ट।

Grammy Awards 2025

गैमी अवॉर्ड, Photo Credit: X/ @marieclaire

ग्रैमी अवार्ड्स 2025 की शुरुआत हो चुकी है। संगीत जगत में सबसे प्रतिभाशाली सिंगर और सबसे बड़े हिट सॉन्ग गाने वाले सिंगर्स को ग्रैमी अवॉर्ड से सम्नानित किया गया। बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड शो रात 8 बजे (US timing) शुरू हुआ और इसे सीबीएस और पैरामाउंट के माध्य से स्ट्रीम किया गया। 

 

जस्टिन ट्रैंटर को प्री-शो को जारी रखने का काम सौंपा गया है, जहां कई पुरस्कार दिए जाते हैं। बता दें कि ट्रैंटर एक बहुत मशहूर सॉन्गराइटर हैं। उन्होंने लेडी गागा, सेलेना गोमेज, दुआ लिपा, ब्रिटनी स्पीयर्स, फ़ॉल आउट बॉय और अन्य के लिए स्मैश हिट सॉन्ग लिखे हैं।

 

यहां देखें किन-किन हस्तियों को मिला गैमी अवॉर्ड?

  • शकीरा ने बेस्ट लैटिन और पॉप एल्बम का अवॉर्ड जीता
  • चैपल रोआन ने बेस्ट नए आर्टिस्ट का अवॉर्ड जीता
  • बेयोंसे ने बेस्ट कंट्री एल्बम जीता
  • सबरीना कारपेंटर ने बेस्ट पॉप वोकल एल्बम का अवॉर्ड जीता
  • सेंट विंसेंट ने बेस्ट अल्टरनेटिव सॉन्ग एल्बम जीता
  • रैपर डोएची को बेस्ट रैप एल्बम का अवॉर्ड मिला
  • एमी एलेन ने जीता वर्ष का बेस्ट सॉन्गराइटर का अवॉर्ड
  • बीटल्स ने जीता बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस
  • चार्ली XCX सिंगर ने जीता अपना पहला गैमी
  • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मरणोपरांत पुरस्कार मिला

यह भी पढ़ें: बिहार में पढ़ने के बाद भी आर माधवन क्यों नहीं कभी हिंदी में हुए पास?

 

टेलर स्विफ्ट का किलर लुक देखा क्या आपने?

 

 

बेस्ट रैप एल्बम
डोइची की एलीगेटर बाइट्स नेवर हील

 

बेस्ट पॉप वोकल एल्बम
सबरीना कारपेंटर, शॉर्ट एंड स्वीट

 

बेस्ट कंट्री एल्बम

काउबॉय कार्टर, बेयोंसे

 

बेस्ट पॉप सोलो परफॉरमेंस

'एस्प्रेसो' सबरीना कारपेंटर

 

बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग

'नेवरेंडर' जस्टिस और टेम इम्पाला

Related Topic:#Grammy 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap