logo

ट्रेंडिंग:

माधुरी को क्यों मेकर्स मानते थे 'पनौती', इंद्र कुमार ने किया खुलासा

90 के दशक की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित को एक समय में क्यों मिला था 'पनौती' का टैग। निर्माता- निर्देशक इंद्र कुमार ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया।

Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित (क्रेडिट इमेज- माधुरी इंस्टा हैंडल)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई एक्टर बनने आता है। स्टारडम की इस दुनिया में कुछ लोग अपनी पहली फिल्म से ही स्टार बन जाते हैं। कुछ की डेब्यू फिल्म बुरी तरह से पिट जाती हैं। ये बहुत ही आम बात है। मेकर्स एक्टर्स के काम को देखते हुए उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्मों में साइन करते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं जिनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। बाद में उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों का दिल 'धक धक' करने पर मजबूर कर दिया। हम बात कर रहे हैं माधुरी दीक्षित की। उनकी एक दो नहीं बल्कि 8 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी। 

 

फिल्म मेकर इंद्र कुमार ने कहा कि इंडस्ट्री में माधुरी को लोग 'पनौती' बुलाते थे। उसकी कोई फिल्म नहीं चलती थी। मैंने उसे आमिर के साथ 'दिल' के लिए साइन किया था। फिर मैंने उसे 'बेटा' के लिए साइन किया था। लोगों ने मुझसे कहा कि 'पागल हो गया है तू, इसकी कोई फिल्म नहीं चलती' है। उस समय में स्टारडस्ट ने उन्हें 'जिंक्सड' स्टार कहा था।

 

क्यों मेकर्स माधुरी को मानते थे पनौती

 

इंद्र कुमार ने कहा, 'मैंने 1988 में  उनके साथ दोनों अपनी फिल्में शूट की थी। मैंने अपनी साथ डेब्यू फिल्म उनके साथ की थी क्योंकि मुझे हमेशा से लगा कि उनमें कुछ बात है। मैंने अपने दिल को फॉलो किया और लोगों की बात नहीं सुनी। मैं भी इस मामले में लकी रहा। उनकी 1988 के दिसंबर में 'तेजाब' रिलीज हो गई थी। इसके बाद 'राम लखन' आ गई। उन्होंने कहा कि जिस माधुरी पर डिस्ट्रीब्यूटर पैसा नहीं लगाना चाहते थे। मुझे कहते थे कि तुमने कैसे उसे दो फिल्मों में साइन कर लिया। अब वहीं माधुरी सुपरस्टार बनकर वापस आई थीं'। 

 

'थैंक गॉड' निर्देशक ने आगे कहा, 'माधुरी में कभी भी कोई बदलाव नहीं आया। वो जैसे पहले थी उसी तरह स्टार बनने के बाद थी। मुझे लगता है कि वह एक ऐसी स्टार है जिसके अंदर आज तक कोई बदलाव नहीं आया। मैंने इतने लोगों को बदलते हुए देखा है'। 'बेटा' में माधुरी और अनिल का गाना 'धक धक करने लगा' ने बवाल मचा दिया था। 'बेटा' में अनिल, माधुरी के साथ अरुणा ईरानी मुख्य भूमिका में थीं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap