साउथ सुपरस्टार मामूटी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 73 साल के अभिनेता को कैंसर हो गया है जिसकी वजह से उन्होंने काम से ब्रेक लिया है। अब उनकी टीम ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। टीम ने बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। ये खबर झूठ है।
मिड डे को दिए इंटरव्यू में मलयालम एक्टर की पीआर टीम ने कहा, 'ये खबर फर्जी है। वह बिल्कुल ठीक हैं और उन्होंने रमजान के उपवास की वजह से काम से ब्रेक लिया है। वह ब्रेक के बाद मोहनलाल के साथ महेश नारायणन की फिल्म की शूटिंग पर वापस लौटेंगे'।
ये भी पढ़ें- एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी, लंदन से लौटने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
इस फिल्म में नजर आएंगे मामूटी
महेश नारायण के फिल्म के शूटिंग का पहला शेड्यूल श्री लंका में शुरू हो गया है। इस फिल्म की शूटिंग अलग-अलग जगहों पर होगी जिसमें अबू धाबी, लंदन, हैदराबाद, थाईलैंड, दिल्ली, कोच्चि शामिल हैं। इस फिल्म की शूटिंग 150 दिनों तक चलेगी। पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म में मामूटी कैमियो रोल में दिखाई देंगे।
महेश नारायण ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा था कि मामूटी फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म में मोहनलाल, मामूटी, नयनतारा, फहाद फासिल और कुंचाको बोबन मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें- शीशे पर फेंका, खून बहने लगा फिर भी सलमान खान ने क्यों नहीं मांगी माफी?
मामूटी अपकमिंग प्रोजेक्ट
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो मामूटी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बाजूका' में नजर आएंगे। ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 में रिलीज होगी। मामूटी मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।