logo

ट्रेंडिंग:

बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जूही चावला, नेटवर्थ पता है?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला आज 57 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस 90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन रह चुकी हैं। उनकी नेटवर्थ आप जानते हैं?

Juhi Chawla

जूही चावला (इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

Juhi Chawla Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) आज अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने 1984 में मिस इंडिया का ताज जीता था। मिस इंडिया बनने के बाद जूही ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से की थी। एक्ट्रेस अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी हैं। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते थे। भले ही एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जूही बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने हम है राही प्यार के, कयामत से कयामत तक, येस बॉस, डर, बोल राधा बोल समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

 

Hurun Rich List 2024 के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 4600 करोड़ है। एक्ट्रेस की नेटवर्थ  ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण से कई ज्यादा है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जूही साल 2009 के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आई। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली हैं।  1980 और 1990 के दशक में एक्ट्रेस ने खूब काम किया। 2000 में उन्होंने फिल्मोंं में काम करना कम कर दिया। आइए जानते हैं एक्ट्रेस को किन-किन चीजों से मोटी कमाई होती है।

 

करोड़ों की मालकिन हैं जूही चावला

 

एक्ट्रेस आईपीएल टीम और  रेड चिल्लीज ग्रुप में अपने पति जय मेहता और को एक्टर शाहरुख खान के साथ को- पार्टनर है। एक्ट्रेस ने फिल्मों के साथ-साथ कई बिजनेस वेंचर्स में भी हाथ आजमाया। एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर की को ऑनर है। दोनों ने साल 2007 में इस टीम को 623 करोड़ रुपये में खरीदा था। आज टीम की करंट वैल्यू 9,139 करोड़ रुपये है।

 

ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लेती हैं मोटी रकम

 

2001 में शाहरुख और जूही ने साथ में ड्रीम्स अनलिमिटेड प्रोडक्शन हाउस खोला था। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने पति जय मेहता की कंपनी सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड में भी शेयर होल्डर है।आर्टिकल डाइजेस्ट के मुताबिक, कपल के मुंबई में दो रेस्टोरेंट्स हैं। एक्ट्रेस का पोरबंदर में लग्जीरियस बंगला है। एक्ट्रेस ने रियल इस्टेट में भी पैसा लगाया है। एक्ट्रेस के पास बीएमडब्लू 7, मर्सिडीज बेंज, जगुआर एक्सजे जैसी लग्जीरियस गाड़ियां हैं। एक्ट्रेस मैगी, कुरकुरे, पेप्सी समेत कई प्रोडक्ट्स की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं। एक्ट्रेस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap