आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से साल 2022 में तलाक लिया था। उनकी पहली पत्नी से दो बच्चे आयरा और जुनैद हैं। साल 2021 में आमिर ने दूसरी पत्नी किरण राव से भी तलाक ले लिया था। दोनों साथ में बेटे की परवरिश करते हैं। सुपरस्टार के बेटे जुनैद ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि पेरेंट्स के अलग होने के बाद भी उन्हें कभी ट्रामा जैसा महसूस नहीं हुआ।
जुनैद से पूछा गया कि उन्होंने पेरेंट्स के अलग होने के बाद, इन चीजों को कैसे डील किया? 'महराजा' से एक्टिंग में डेब्यू करने वाले जुनैद ने कहा, 'मेरे पेरेंट्स तब अलग हुए जब वह 8 साल के थे लेकिन हमें ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ। मैंने अपने पेरेंट्स को कभी झगड़ते हुए नहीं देखा जब तक मैं 19 साल का था। 19 साल की उम्र में मैंने उन्हें पहली बार लड़ते हुए देखा था। वह हमारे सामने हमेशा एक परिवार की तरह रहते थो। मुझे लगता है कि उन दोनों ने इस चीज को बहुत ही मैच्योर तरीके से संभाला। मेरा बचपन दोनों पेरेंट्स के साथ अच्छा बीता है'।
जुनैद ने बताया पेरेंट्स के अलग होने के बाद कैसा था रिएक्शन
जुनैद ने आगे कहा, 'मुझे कभी ऐसा एहसास नहीं हुआ कि मेरे पेरेंट्स साथ नहीं है। मैं अपने पेरेंट्स और बहन अक्सर मिलने जाता हूं। हम सभी 100 मीटर के रेडियस में रहते हैं। इतना ही नहीं हम मंगलवार को साथ में चाय पीते हैं। अगर सुबह फ्री नहीं हो पाए तो शाम को मिलते हैं। पिछले कुछ सालों से हम ऐसा करते आ रहे हैं। हम एक-दूसरे से अक्सर मिलते हैं'।
1986 में हुई थी आमिर और किरण की शादी
आमिर और रीना ने साल 1986 में शादी की थी। कपल ने साल 2002 में तलाक ले लिया था। इसके बाद साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की थी। दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया था। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो जुनैद श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर संग 'लवयापा' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह सई पल्लवी के साथ भी अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगे।