logo

ट्रेंडिंग:

300 करोड़ी कंगुवा पहले ही दिन पिटी, जानें कहां हुई चूक

पैन इंडिया फिल्म कंगुवा से दर्शकों को काफी उम्मीद थी। फिल्म को सूर्या और बॉबी जैसे कलाकार भी डूबने से नहीं बचा पाए।

kanguva

कंगुवा पोस्टर (क्रेडिट इमेज: इंस्टाग्राम)

Kanguva Opening Day Collection: तमिल फिल्म 'कंगुवा' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था। फिल्म के विजुल्स और दमदार ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया था। ये फिल्म कल यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya), बॉबी देओल (Bobby Deol) और दिशा पाटनी (Disha Patani) लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है। फिल्म को हिंदी में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। पूरे भारत में फिल्म 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। इसके बावजूद फिल्म को पहले दिन फीकी ओपनिंग मिली। फर्स्ट शो के बाद से क्रिटिक्स और यूजर्स के निगेटिव रिव्यू ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर डाला है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की।

 

पहले ही दिन फुस्स हुई कंगुवा

 

कंगुवा को बनाने में 300 से 350 करोड़ का खर्च आया है। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन महज 22 करोड़ की कमाई। मेकर्स के लिए भी ये आंकड़े काफी चौंकाने वाले रहे। कंगुवा को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया है। 

 

नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों के रिकॉर्ड

 

कंगुवा से हर किसी को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी। थिएटर में फिल्म को लेकर 30 से 40 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी। फिल्म रजनीकांत की वेट्टैयन और विजय की गोट का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टैयन ने पहले दिन 31.7 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, थलपति विजय की फिल्म द गोट ने पहले दिन 43 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके अलावा लिओ और जेलर ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। कंगुवा को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा।

 

कहां हुई चूक

 

कंगुवा की कहानी पुनर्जन्म और रिवेंज पर आधारित है। लेकिन दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई। फिल्म में लोगों को सिर्फ सूर्या का काम देखने को मिला है। बॉबी देओल दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकमयाब रहे। फैंस को बॉबी से काफी उम्मीद थी। दिशा पाटनी का रोल बहुत कम है। फिल्म का म्यूजिक, एक्शन सीन और विजुल्स कमाल के हैं।

Related Topic:#Bollywood

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap