logo

ट्रेंडिंग:

'कंगुवा' में सूर्या के एक्शन सीन्स पर दर्शकों ने खूब बजाई सीटियां

साउथ सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' थिएटर्स में रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं फिल्म दर्शकों को कैसी लगी?

Kanguva, suriya

कंगुवा पोस्टर (क्रेडिट इमेज: इंस्टाग्राम)

Kanguva Pubic Review: साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सूर्या के साथ बॉबी देओल (Bobby Deol) और दिशा पाटनी (Disha Patani) लीड रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में सूर्या डबल रोल निभा रहे हैं। कंगुवा में बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है। कंगुवा में ट्रेलर में सूर्या और बॉबी देओल के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। कंगुवा के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी लगी ये फिल्म।

 

कंगुवा में सूर्या की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फाइटिंग सीन से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक में सूर्या का कोई मुकाबला नहीं है। एक्टर हर फ्रेम में कमाल लग रहे हैं। दर्शक सूर्या की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। फिल्म में दर्शकों को बॉबी देओल से जैसी उम्मीद थी वैसा कुछ नहीं हुआ। दिशा पाटनी फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं कर रही हैं। 

 

जानें लोगों का रिएक्शन

 

एक यूजर ने लिखा, कंगुवा एक नया एक्सपीरियंस है। सूर्या की परफॉर्मेंस शानदार है। फिल्म का म्यूजिक कमाल का है। दूसरे यूजर ने लिखा, सूर्या की कंगुवा से बेहतर विजय थालापति की पुली थी। तीसरे यूजर ने लिखा, फिल्म में बॉबी देओल ने अच्छा काम किया है। लेकिन स्टार तो सूर्या ही है। चौथे यूजर ने लिखा, बॉबी देओल को और ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए थे। सोशल मीडिया पर यूजर्स को फिल्म में सूर्या का मगरमच्छों के साथ फाइटिंग सीन खूब पसंद आया है। इस सीन की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

 

 

जानें कंगुवा के पहले दिन की कमाई

 

कंगुवा को बनाने में करीब 300 करोड़ रुपये का खर्च आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को एडवांस बुकिंग को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पहले दिन 20 से 22 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। हालांकि फिल्म के ऑफिशियल आकंड़े आने के लिए हमें कल तक का इंतजार करना होगा।

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap