logo

ट्रेंडिंग:

एक एपिसोड से चर्चा में आया कपिल का शो, फिल्म ने कितना कमाया?

नेटफ्लिक्स पर ‘द कपिल शर्मा शो’ का सीजन 5 टेलीकास्ट हो चुका है। इसी बीच उनकी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ भी रिलीज हुई है, लेकिन फिल्म से ज्यादा चर्चा उनके शो को लेकर हो रही है।

Kis Kis ko Pyaar Karun film poster

कपिल शर्मा की फिल्म का पोस्टर, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सीजन 5 का पहला एपिसोड 20 दिसंबर को टेलीकास्ट हुआ, जिसे लेकर टीवी दर्शकों में काफी चर्चा रही। वहीं, 12 दिसंबर 2025 को कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ आयशा खान, मनजोत सिंह, पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं।

 

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की लेकिन रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ से टक्कर के चलते पहले हफ्ते में इसे कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। अब फिल्म के दूसरे हफ्ते में पहुंचते ही जेम्स कैमरन की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की रिलीज ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, जिससे इसके कलेक्शन पर असर पड़ा है। फिलहाल, फिल्म अपनी कमाई की रफ्तार बनाए रखने की कोशिश कर रही है और भारत में धीरे-धीरे 15 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन की ओर बढ़ रही है।

 

यह भी पढ़ें- 'तू मेरी, मैं तेरा...' रिव्यू: लंबा नाम, बोरिंग गाने, क्यों ही बनाई यह फिल्म?

कपिल शर्मा का शो

कपिल शर्मा शो के सीजन-5 की शुरुआत अच्छी रही है। शो के पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा नजर आईं। हालांकि, शुरूआत के साथ ही शो को नेगेटिव पब्लिसिटी का भी सामना करना पड़ा है। PPL (पीपल परफॉर्मेंस लिमिटेड) ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि शो में तीन गानों का इस्तेमाल बिना प्रोड्यूसर्स या मेकर्स की अनुमति के किया गया है।

 

अगर शो के कंटेंट की बात करें तो दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है। शो पुराने एयरपोर्ट थीम वाले फॉर्मेट में ही शुरू हुआ है, लेकिन इस बार कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। कपिल शर्मा एक बार फिर सुनील ग्रोवर के साथ नजर आ रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा के साथ शूट किया गया एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है। यह शो नेटफ्लिक्स पर ग्लोबल ट्रेंडिंग में भी रहा, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

 

यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का जलवा, 1000 करोड़ के पार जाएगी कमाई?

फिल्म का परफॉरमेंस

किस किस को प्यार करूं 2’ ने बीते हफ्ते 80 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। हालांकि सोमवार (22 दिसंबर) को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई और Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार यह सिर्फ 13 लाख रुपये ही कमा पाई। मंगलवार को फिल्म के लिए थोड़ी राहत की खबर रही, जब इसकी कमाई बढ़कर 19 लाख रुपये पहुंच गई। इसके बाद बुधवार को फिर हल्की गिरावट दर्ज की गई और फिल्म अपनी रफ्तार बनाए रखने के लिए जूझती नजर आई। रिलीज के 13वें दिन फिल्म ने 18 लाख रुपये कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 12.27 करोड़ रुपये हो गया।

 

वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो कपिल शर्मा की इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 14.42 करोड़ रुपये रहा, जबकि विदेशों से 1.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस तरह फिल्म ने दुनियाभर में कुल 16.17 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap