logo

ट्रेंडिंग:

पीएम मोदी के साथ कपूर खानदान की तस्वीरें क्यों हो रही वायरल?

कपूर परिवार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने नई दिल्ली पहुंचा। राज कपूर के 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर फैमिली ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया।

Kapoor family meets pm modi

कपूर फैमिली, Image Credit: Instagram

हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत कलाकार राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में कपूर फैमिली ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर से लेकर करीना कपूर तक पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान कई तस्वीरें ली गई जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि कपूर सदस्य में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा शामिल हैं। कपूर फैमिली के कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल की फोटो शेयर की, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है। नीतू कपूर से लेकर करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। 

पीएम मोदी को किया आमंत्रित

दरअसल, राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर, कपूर परिवार फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया के साथ मिलकर दिवंगत अभिनेता-निर्देशक की फिल्मों की स्क्रीनिंग करके उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारी कर रहा है। इस बैठक का उद्देश्य राज कपूर की विरासत को सम्मानित करने वाले आगामी फिल्म महोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करना है।

 

राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानिए

PVR INOX लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के साथ साझेदारी में राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। 13 से 15 दिसंबर तक यह फेस्टिवल चलेगा। यह फेस्टिवल 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित किया जाएगा।इस दौरान दर्शकों को कपूर की सबसे प्रसिद्ध फिल्मों का एक क्यूरेटेड चयन देखने को मिलेगा, जिसमें 'आवारा' (1951), 'श्री 420' (1955), 'संगम' (1964), और 'मेरा नाम जोकर' (1970) शामिल हैं। राज कपूर को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ी है जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap