Actress Kashmera Shah Accident: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है। कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को इस बारे में जानकारी दी। एक्ट्रेस के एक्सीडेंट की खबर जानकर उनके परिवार वाले और दोस्त चिंता में पड़ गए। एक्सीडेंट की वजह से उनकी नाक पर गंभीर चोट आई है, लेकिन वह बिल्कुल ठीक हैं। कृष्णा की पत्नी कश्मीरा इस समय परिवार से दूर विदेश में है। ये दुर्घटना उनके साथ अमेरिका के एक मॉल में हुई जहां वह एक टूटे हुए शीशे से टकरा गईं। शीशे में टकराने की वजह से उनकी नाक में काफी चोट आ गई। एक्ट्रेस की ननद आरती सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पूरी घटना का जिक्र किया है।
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने कहा भाभी के एक्सीडेंट की खबर सुनकर मैं काफी डर गई थी। लेकिन राहत की बात है कि वो अब ठीक हैं। कश्मीरा के पति कृष्णा अभिषेक ने भी उनके बारे में हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, कैश बिल्कुल ठीक है।
कश्मीरा ने खुद दी एक्सीडेंट की जानकारी
कश्मीरा ने खून से लथ-पथ पड़े कुछ कपड़ों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, शुक्रिया भगवान आपने मुझे बचा लिया। बहुत भयंकर एक्सीडेंट था। कुछ बड़ा होने वाला था। छोटे में निकल गया। उम्मीद है कि कोई दाग न रह जाए। हर दिन एक पल में जियो। मैं वापस जाने का इंतजार नहीं कर सकती। आज मुझे अपने परिवार की बहुत याद आ रही है। कश्मीरा के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
कश्मीरा के एक्सीडेंट से डर गए थे पति
कश्मीरा के पति ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था, भगवान का शुक्र है कि तुम सेफ हो कश्मीरा। कृष्णा अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। दोनों की जोड़ी को फैन्स बेहद पसंद करते हैं। कश्मीरा और कृष्णा ने साथ में 'लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में काम किया था। शो में कृष्णा और कश्मीरा की कॉमेडी का भरपूर तड़का लगाया था। कश्मीरा ने शो खत्म होने के बाद कहा था इस शो के बाद से लोगों के मन में मेरी इमेज काफी बदल गई है। मैं इस बात से बेहद खुश हूं।