logo

ट्रेंडिंग:

'पिंक' में कीर्ति की जगह कैसे तापसी बनीं लीड? पढ़ें किस्सा

कीर्ति कुल्हारी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे फिल्म 'पिंक' में उन्हें साइड लाइन कर दिया गया। फिल्म की 'पिंक' गर्ल तापसी बन गईं।

kirti Kulhari

कीर्ति कुल्हारी (Photo Credit: Kriti Kulhari Insta Handle)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने काम से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। कीर्ति ने शुरुआत से ही लीक से हटकर फिल्में की हैं। इस लिस्ट में 'पिंक', 'फोर मोर शॉट्स प्लीज', 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में कीर्ति हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravikumar नजर आई थीं।

 

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कीर्ति ने बताया कि 'पिंक' में उन्हें साइड एक्ट्रेस फील हुआ था। कीर्ति ने बताया कि जब मैंने 'पिंक' साइन की थी, तब मुझे लगा था कि ये तीन लड़कियों की कहानी है। मेरे दिमाग में ये कभी नहीं था कि ये छोटा या बड़ा एक्टर है। उस समय मुझे ये इंडस्ट्री की पोजिशनिंग के बारे में पता नहीं था।

 

ये भी पढ़ें- रणबीर, करीना नहीं ये है कपूर परिवार की सबसे अमीर सदस्य, जानें नेटवर्थ

 

'पिंक' में कीर्ति को महसूस हुआ साइड एक्ट्रेस

 

'पिंक' के दौरान मुझे ये चीजें महसूस हुई क्योंकि मेरे दिमाग में था कि मेरा काम अच्छा है। ये बात थोड़ी मायने रखती है। उन्होंने आगे कहा, 'पिंक के ट्रेलर में सिर्फ तापसी और अमिताभ बच्चन नजर आए। मुझे ये देखकर झटका लगा। मैं जानती थी कि मैंने फिल्म में कितना काम किया है। मैंने शूजित सरकार से पूछा कि ये क्या हुआ क्योंकि मैंने भी उस फिल्म में उतनी मेहनत की थी'। उन्होंने कहा कि फिल्म आने दो, तुम परेशान मत हो। 

 

फिल्म के प्रमोशन के दौरान मुझे महसूस हुआ कि ये 'पिंक' तापसी की फिल्म है। फिल्म में मिस्टर बच्चन के बाद तापसी बड़ी एक्ट्रेस थीं। पोजिशिनिंग की वजह से तापसी पिंक गर्ल बन गई। मेरी आंखों के सामने ये सब हो रहा था। उनका पीआर इतना स्ट्रांग था कि मैं छिप गई।

 

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर की Mere Husband Ki Biwi का हुआ बुरा हाल, जानें कमाई

 

कीर्ति को लगा था इस बात से झटका

 

मुझे 'पिंक' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए कई अवॉर्ड फंक्शन में नॉमिनेट किया गया लेकिन मैं तो सपोर्टिंग एक्टर नहीं थी। मुझे धीरे -धीर ये पोजिशनिंग का गेम समझ आया। उनसे पूछा गया कि क्या इस वजह से आपका और तापसी का रिश्ता खराब हुआ। इसके जवाब में कीर्ति ने कहा कि हां, मेरी तरफ से हो गया। उसकी तरफ से ऐसा ना हो। या फिर उसने ऐसा महसूस नहीं किया हो।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap