बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में लीक से हटकर किरदार निभाए हैं। उन्हें अपने कैरेक्टर के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। उनकी फिल्म के आने का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि आमिर फिल्मी बैकग्राउंड से है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से की थी। उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।
एक्टर होने के साथ आमिर निर्माता भी हैं। उन्होंने कुछ सालों तक बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है। उन्हें बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। वह अपने किरदार के लिए अपने लुक से लेकर बॉडी तक में ट्रांसफॉर्मेशन करते हैं। उन्होंने फिल्म '3 इडियट' में छत की टकी पर शराब पीने वाले सीन के लिए सच में ड्रिंक की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने किस फिल्म के लिए अपनी लाइफ में पहली बार शराब को हाथ लगाया था।
लाइफ में आमिर ने कब पी थी शराब
आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शराब नहीं पीते हैं। अपनी लाइफ में उन्होंने पहली बार फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के सेट पर शराब पी थी। उस फिल्म में उन्हें शराब पीकर लंबा-चौड़ा सीन करना था। आमिर ने कैरेक्टर में उतरने के लिए पहली बार शराब पी थी। उन्होंने बताया कि मैंने 1 बोतल बीयर की पी थी उसके टेस्ट इतना खराब था कि मेरी बॉडी उसको डाइजेश्ट नहीं कर पा रही थी। शुरुआत में 2-3 ग्लास पीने के बाद मुझे उल्टी हुई थी। मुझे लगा था कि शराबी के कैरेक्टर के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, वो इन चीजों का सेवन नहीं करते हैं। उनका कहना था कि मुझे लगता है कि आपको अपना बेस्ट देना है। मैं एक समय पर एक ही चीज पर फोक्स करता हूं।
आमिर ने अपने करियर में 'गजनी', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'दंगल' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं, उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर ने फिल्मों से ब्रेक लिया है। 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने कोई फिल्म अभी तक साइन नहीं की है। वो बतौर प्रोड्यूसर फिल्मों में काम कर रहे हैं। वह सनी देओल की फिल्म 'द लाहौर 1947' का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म में सनी के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं। इस फिल्म से प्रीति लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।