logo

ट्रेंडिंग:

'लोग समझने लगे थे लेस्बियन', कीर्ति कुल्हारी ने बताई इसके पीछे की वजह

कीर्ति कुल्हारी इन दिनों हिसाब बराबर के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने बताया कि लोग मुझे लेस्बियन समझने लगे थे। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

Kriti Kulhari

कीर्ति कुल्हारी (Photo Credit: Kriti Insta Handle)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपने करियर में बहुत ही कम फिल्में की हैं। उन्होंने हमेशा पर्दे पर लीक से हटकर किरदार निभाया है। हर कैरेक्टर में वह दमदार लगी हैं। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हिसाब बराबर' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ आर माधवन और नील नितिन मुकेश लीड रोल में हैं।

 

कीर्ति ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि लोग मुझे मेरे छोटे बालों की वजह से लेस्बियन समझने लगे थे। उन्होंने बताया कि जब मैंने अपने बाल को कटाने का फैसला लिया था तो मुझे नहीं पता था कि ये ट्रेंड बन जाएगा। उस समय मुझे वहीं सही लग था।

 

ये भी पढ़ें- इस स्टार ने रजनीकांत समेत इन स्टार्स को किया पीछे, बने सबसे अमीर एक्टर

 

कीर्ति को लोग क्यों समझने लगे थे लेस्बियन

कीर्ति ने कहा, मैंने शॉर्ट हेयर में अपनी फोटो शेयर की। उसके बाद डीएम में मुझे लड़कियों के मैसेज आए कि आपकी वजह से हमे प्रोत्साहन मिला है। मैं हैरान रह गई थी कि एक छोटी सी चीज इतना बड़ा प्रभाव डाल सकती है। उन्होंने कहा कि लड़कियों के ऊपर लंबे बाल रखने का परिवार और समाज का बहुत ज्यादा प्रेशर है। उन्होंने इससे जुड़ा एक किस्सा भी बताया। 

 

'पिंक' एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैंने 'हिसाब बराबर' की शूटिंग खत्म की और घर पहुंचने के बाद अपने बाल कट कर दिए। इसके बाद लोग मुझसे उम्मीद करने लगे थे कि मैं आकर सबसे कहूं कि मैं लेस्बियन हूं। अगर आपक लंबे बाल है तो आप लेस्बियन नहीं है और जिस पल आपने अपने बाल कटवा दिए तो लोग ऐसा मानने लगते है, क्योंकि किसी के समलैंगिक होने से आपका लगाव इस बात पर निर्भर करता है कि वह अपना हेयरस्टाइल कैसे रखती है। जिस तरह से लोग आपके काम को अपने चश्मे से देखते हैं, उससे मुझे बहुत हैरानी हुई'।

 

ये भी पढ़ें- Loveyapa की स्क्रीनिंग पर सिंदूर में दिखीं रेखा, धर्मेंद्र के छूए पैर

 

कीर्ति को इंडस्ट्री में हुए 15 साल


कीर्ति ने बॉलीवुड में साल 2010 में कॉमेडी-ड्रामा 'खिचड़ी: द मूवी' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद उन्हें 'पिंक' और 'शैतान' में दमदार अभिनय से पहचान मिली। वह 'उरी द: सर्जिकल स्ट्राइक' और 'मिशन मंगल' में भी नजर आई थीं। उनकी वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' बहुत बड़ी हिट थी। अब उनकी फिल्म 'हिसाब बराबर' जी5 पर 7 फरवरी को स्ट्रीम होगी। इसके अलावा वह 'बैडएस रविकुमार' में भी दिखाई देंगी।

 

ये भी पढ़ें- Loveyapa की स्क्रीनिंग पर सिंदूर में दिखीं रेखा, धर्मेंद्र के छूए पैर

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap