logo

ट्रेंडिंग:

इस स्टार ने रजनीकांत समेत इन स्टार्स को किया पीछे, बने सबसे अमीर एक्टर

साउथ इंडस्ट्री आज के समय में बॉलीवुड की बराबरी कर रही है। फीस लेने के मामले में भी यहां के सितारे किसी से पीछे नहीं है। आइए जानते हैं कौन है साउथ का सबसे अमीर एक्टर।

rajinikanth

रजनीकांत और ये है साउथ सबसे अमीर स्टार

अब साउथ इंडस्ट्री को गरीब नहीं माना जाता है। पिछले 10 सालों में तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी अलग पहचान बना ली है। साउथ की फिल्में अब बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रही है। इस वजह से साउथ स्टार्स की कमाई में इजाफा हुआ है। आज हम आपको साउथ के उस सुपरस्टार के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने संपत्ति के मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं साउथ का वह कौन सा सुपरस्टार है।

 

तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी साउथ के सबसे अमीर अभिनेता हैं। मनी कंट्रोल के मुताबिक, नागार्जुन की नेटवर्थ 3572 करोड़ रुपये है। वह भारत के अमीर एक्टर्स में से एक हैं। नेटवर्थ के मामले में वह शाहरुख खान और जूही चावला से पीछे है।

 

ये भी पढ़ें- क्यों फराह ने आमिर के बेट जुनैद से कहा 'तू मत कर डांस, जा पीछे बैठ'

 

ये है साउथ का सबसे अमीर स्टार

साउथ सुपरस्टार कई ए लिस्ट स्टार्स से आगे हैं। वह अमिताभ (3200 करोड़), ऋतिक रोशन (3100 करोड़), सलमान खान (2900 करोड़), अक्षय कुमार (2700 करोड़) और आमिर खान (1900 करोड़) से आगे हैं।

वहीं, साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स की बात करें तो चिंरजीवी की नेटवर्थ करीब 1650 करोड़ है। राम चरण (1370 करोड़), कमल हासन (600 करोड़), रजनीकांत (500 करोड़), जूनियर एनटीआर (500 करोड़) और प्रभास की नेटवर्थ भी 500 करोड़ है।

 

कैसे नागार्जुन ने कमाए इतने करोड़

 

ये भी पढ़ें- Loveyapa की स्क्रीनिंग पर सिंदूर में दिखीं रेखा, धर्मेंद्र के छूए पैर

 

नागार्जुन साउथ के सुपरस्टार एक्टर्स में से एक रह चुके हैं लेकिन कभी भी टॉप पर नहीं रहे। ये टैग लंबे समय तक चिरंजीवी को मिला था। नागार्जुन ने फिल्मों के साथ बिजनेस में भी इनवेस्ट किया। उन्होंने रियल इस्टेट, सिनेमा और सपोर्ट के फ्रेंचाइजी पर पैसा लगाया है। उनका अनुपमा स्टूडियो है जो टॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो है। रिपोर्ट के अनुसार, नागार्जुन के रियल इस्टेट की बिजनेस की वैल्यू करीब 900 करोड़ है। उनके पास प्राइवेट जेट और आधे दर्जन से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां हैं।

 

नागार्जुन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्होंने 'मास', 'शिवा', 'डॉन', 'मनम' जैसी कई हिट फिल्में दी है। हिंदी में उन्होंने 'खुदा गवाह', 'क्रिमिनल', 'जख्म' और 'ब्रह्मास्त्र 'में काम किया है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap