logo

ट्रेंडिंग:

विदेशी फिल्म की कॉपी नहीं है 'लापता लेडीज', फिल्म के लेखक ने दिया जवाब

किरण राव की 'लापता लेडीज' को लेकर दावा किया जा रहा था कि उनकी फिल्म अरबी फिल्म 'बुर्का सिटी' की कॉपी है। अब इस पर फिल्म के लेखक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 Laapataa Ladies

लापता लेडीज (Photo Credit: Kiran Rao Instagram)

साल 2024 में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श चतुर्वेदी और रवि किशन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को लेकर इंटरनेट पर दावा किया जा रहा था कि साल 2019 में आई अरबी फिल्म 'बुर्का सिटी' की कॉपी है। सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के कुछ मिलते जुलते सीन्स जमकर वायरल हुए थे। इस वजह से किरण राव को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। इससे मालूम हुआ कि दोनों फिल्म एक ही थीम पर बनी है। अब इन आरोपों पर लापता लेडीज के लेखक बिप्लब गोस्वामी ने अपना स्टेटमेंट जारी किया है।

 

बिप्लब ने बताया, 'साल 2014 में उन्होंने स्क्रीन राइटर एसोसिएशन में इस स्क्रिप्ट को रजिस्टर करवाया था। उन्होंने दावा किया कि साल 2018 में 'टू ब्राइड्स' के नाम से फुल लेंथ स्क्रिप्ट को भी रजिस्टर करवाया है। उसी साल मैं सिनेस्टान स्टोरीटेलर का अवॉर्ड भी जीता था।

 

ये भी पढ़ें- राजकीय सम्मान के साथ मनोज कुमार की अंतिम विदाई, गमगीन हुए सितारे

 

कॉपी नहीं है 'लापता लेडीज'

 

उन्होंने अपने बयान में विलियम शेक्सपियर और रवींद्रनाथ टैगोर जैसे लेखकों का उदाहरण देते हुए कहा कि कहानियों में घूंघट और भेष-भूषा बदलने की वजह से अक्सर गलत पहचान होती है। इसका इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। 'लापता लेडीज' पूरी तरह से ओरिजिनल स्टोरी है जिसके सभी कैरेक्टर यूनिक है। फिल्म की कहानी समाज पर अपना प्रभाव डालती है।

 

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे स्टोरी 100 % यूनिक है। इसमें कुछ भी कही से कॉपी नहीं किया गया है। मुझ पर लगाए सभी आरोप गलत है। इन आरोपों से बतौर लेखक मेरे प्रयासों पर ही सवाल नहीं उठाया गया है। साथ ही पूरी टीम पर भी सवाल उठाया गया है।

 

ये भी पढ़ें-  KBC में जाकर करोड़पति बनना है? रजिस्ट्रेशन का समय और तरीका जान लीजिए

 

'घूंघट के पट खोल' को लेकर भी कही गई थी ये बात

 

इससे पहले भी 'लापता लेडीज' को लेकर कुछ लोगों ने दावा किया था कि यह शॉर्ट फिल्म 'घूंघट के पट खोल' का अनऑफिशियल रीमेक है। फिल्म निर्देशक अनंत महादेवन ने दोनों फिल्मों में समानता होने की बात कबूली थी। वहीं, किरण ने कहा था कि उन्होंने महादेवन की शॉर्ट फिल्म नहीं देखी है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap