logo

ट्रेंडिंग:

छेड़खानी के बाद भड़क गईं रेबेका बेबी, लाइव कॉन्सर्ट में हो गईं टॉपलेस

फ्रांस के मशहूर म्यूजिक ब्रैंड Lulu Van Trapp की लीड सिंगर Rebecca Baby ने म्यूजिक कॉन्सर्ट में टॉपलेस होकर परफॉर्मेंस दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Rebecca Baby

रेबेका बेबी (Photo Credit: kalashnicole insta handle)

फ्रांस के मशहूर म्यूजिक ब्रैंड Lulu Van Trapp की लीड सिंगर रेबेका बेबी (Rebecca Baby) के साथ कॉन्सर्ट में छेड़खानी हुई थी। उनके साथ यह घटना Le Cri de la Goutte नाम के म्यूजिकल फेस्टिवल में हुई। म्यूजिक फेस्टिवल में जब रेबेका गाना गा रही थीं तब ऑडियंस में मौजूद कुछ पुरुषों ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। हालांकि रेबेका ने चुप रहने की बजाय इसका विरोध किया।

 

उन्होंने बताया कि यह कदम उन्होंने महिलाओं के शरीर को वस्तु समझने और उत्पीड़न के खिलाफ उठाया है। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। उनका यह वीडियो इस बात का संदेश देता है कि महिलाओं को डरकर चुप रहने की जरूरत नहीं है। समाज को महिलाओं के शरीर को इंसान की तरह सम्मान देना चाहिए ना कि एक वस्तु के रूप में देखना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें- India's Got Latent विवाद के बाद समय का कमबैक, इंडिया टूर का किया ऐलान

क्यों चर्चा में हैं सिंगर रेबेका बेबी?

सिंगर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मेरे लिए बहुत मुश्किल था। या तो मैं कॉन्सर्ट रोक दूं और हर किसी का नुकसान हो, खासतौर से मेरा या फिर जारी रखूं। मैं टॉपलेस रहूंगी तब तक कि यह सामान्य ना लगने लगे। जब तक तुम्हारे दिमाग इसे यौन चीज मानना बंद ना कर दें'। उन्होंने आगे लिखा, 'अगर किसी के पास मेरे परफॉर्मेंस का वीडियो हो खासकर जब मैं उन लोगों को सबक सिखा रही थी। प्लीज मुझे भेजें। बहुत बहुत धन्यवाद। 1-2 मूर्खों को छोड़कर ऑडियंस बहुत ही शानदार थी'।

 

सिंगर के कदम की आयोजनों ने भी तारीफ की है। आयोजकों ने एक बयान में कहा, 'हम आपको याद दिलाना चाहते हैं हमारा फेस्टिवल एक सुरक्षित स्थान होना चाहिए। एक ऐसी जगह जहां लोग खुलकर अपने विचार शेयर कर सकें, रचानात्मक हो सकें, संगीत का आनंद लें और बिना किसी डर के जी सकें। संगीत लोगों को जोड़ता है और कभी भी हिंसा का कारण नहीं बनता है।

 

यह भी पढ़ें-  YRF के बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले थे अहान, कैसे मिली 'सैयारा'?

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ

सोशल मीडिया पर लोग सिंगर रेबेका बेबी की तारीफ कर रहे हैं। उनके इस साहसिक कदम ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। लोगों का कहना है कि किसी भी लड़की के लिए इस तरह का कदम उठाना आसान नहीं है। 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap