logo

ट्रेंडिंग:

बॉलीवुड की वह खूबसूरत हसीना, जिसकी मोहब्बतें मुकम्मल नहीं हुईं

मधुबाला को बॉलीवुड की सबसे सुंदर अभिनेत्रियों में गिना जाता है। बेहद कम उम्र में कई फिल्मों में काम करने वाली मधुबाला को उनकी निजी जिंदगी की वजह से भी जाना जाता है।

Madhubala Old Movie Scene

मधुबाला, Image Credit: Social Media

'कुरान और बाइबिल जैसी किताबों में कहा गया है कि अगर आप अच्छा करते हैं तो आपके साथ भी अच्छा होता है, मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। जब भी मैंने अच्छा किया तो मुझे तकलीफों के अलावा कुछ नहीं मिला।' ये शब्द थे भारत की मर्लिन मुनरो कही जाने वाली मधुबाला की। एक समय पर हिंदी फिल्मों की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली मधुबाला की जिंदगी ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों की तरह ही बैरंग रह गई। हालांकि, उनकी जिंदगी में किस्से तो कई बने लेकिन ये किस्से सफल कहानी नहीं बन पाए।

 

मधुबाला ने अपनी जिंदगी में चार लोगों से मोहब्बत की। आखिर में जब 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को मधुबाला ने दुनिया छोड़ी तो वह अकेली ही रह गईं। पहला प्यार दिल्ली में रहने वाले लतीफ से हुआ जो आगे चलकर IAS अधिकारी बने। मधुबाला दिल्ली से मुंबई आ गईं तो लतीफ पीछे छूट गए। हालांकि, मोहब्बत खत्म नहीं हुई। कहा जाता है कि मधुबाला ने मुंबई जाने से पहले लतीफ को गुलाब का एक फूल दिया था जो ताउम्र उनके साथ रहा। इतना ही नहीं, मधुबाला के निधन के बाद लतीफ हर साल उनकी डेथ अनिवर्सिरी पर गुलाब का एक फल रख आते थे।

 

शर्त ठुकराई गई और टूट गया रिश्ता

 

लतीफ के बाद कमाल अमरोही से इश्क हुआ। कमाल ने मधुबाला को अपनी दूसरी पत्नी बनाना चाहा लेकिन मधुबाला को अपना प्यार बांटना मंजूर नहीं था। कमाल अपनी पत्नी को छोड़ नहीं सके तो रिश्ता टूट ही गया। मधुबाला को तीसरी बार प्यार हुआ तो प्रेमनाथ से। एक गुलाब प्रेमनाथ को भी मिला। प्रेमनाथ मधुबाला का लव लेटर देखकर सन्न हो गए थे। मधुबाला ने आगे चलकर शर्त रखी कि प्रेमनाथ धर्म बदल लें तो वह शादी कर लीं। हालांकि, इस बार प्रेमनाथ नहीं माने और रिश्ता टूट गया।

 

बार-बार दिल तुड़वा चुकीं मधुबाला मोहब्बत से तौबा कर पातीं कि उनकी मुलाकात दिलीप कुमार से हो गई। प्रेमनाथ की ही तरह मधुबाला ने दिलीप कुमार को भी चिट्ठी भेजी। चिट्ठी एक बार फिर कुबूल हो गई। हालांकि, कुछ साल बाद यह रिश्ता भी टूट गया। दरअसल, मधुबाला के पिता चाहते थे कि दिलीप कुमार मधुबाला के हिसाब से काम करें। यही बात दिलीप कुमार को बिल्कुल पसंद नीहं थी। दिलीप कुमार के बारे में मधुबाला के पिता की राय बन गई थी कि वह बहुत घमंडी हैं। दिलीप ने मधुबाला के घर अपनी बहन के हाथों रिश्ता भिजवाया लेकिन मधुबाला के पिता ने ठुकरा दिया। इसके बावजूद एकदिन दिलीप कुमार ने कहा कि चलो शादी कर लेते हैं लेकिन मधुबाला अपने पिता के खिलाफ जाने को तैयार नहीं थीं। नतीजा हुआ कि ये रिश्ता भी टूट गया।

Related Topic:#Bollywood

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap