logo

ट्रेंडिंग:

महावतार नरसिम्हा के OTT रिलीज की खबर निकली फर्जी, मेकर्स ने बताया सच

एनिमेटेड मूवी 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म के ओटीटी रिलीज पर मेकर्स ने अपना बयान दिया है।

Mahavatar Narsimha

महावतार नरसिम्हा पोस्टर (Photo Credit: Ashwin Kumar Insta handle)

एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म महावतार नरसिम्हा बन गई है। इस फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। अब फिल्म के निर्माताओं ने इस खबर पर अपना स्टेटमेंट जारी कर बयान दिया है।

 

फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट जारी किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। हम सभी महावतार नरसिम्हा के ओटीटी रिलीज को लेकर काफी बातें सुन रहे है लेकिन हम साफ कर देना चाहते हैं कि हमारी फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि हमारी फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। सिर्फ आधिकारिक अकाउंट्स पर भी ध्यान दें। आपका भरोसा सनातनी की दहाड़ है

 

यह भी पढ़ें- अमिताभ के बचपन का रोल निभाकर हुआ था हिट यह बच्चा, आज है 200Cr का मालिक

फिल्म के निर्माताओं ने जारी किया बयान

 

इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, मैंने इस फिल्म को सिनेमाघर में देखा है। दूसरे शख्स ने लिखा, यह सिनेमाघर में ही जाकर देखने वाली फिल्म है। तीसरे शख्स ने लिखा, बड़े पर्दे पर देखने का अपना मजा है।

'महावतार नरसिम्हा' की कहानी

महावतार नरसिम्हा माइथोलॉजिक्ल ऐक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। इस फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है। फिल्म के निर्देशक ने बताया कि वह महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स में भगवान विष्णु के दसों अवतार का जिक्र करेंगे। फिल्म के पहले पार्ट में दिखाया गया कि भगवान विष्णु के परभक्त प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप के विनाश के लिए कैसे भगवान विष्णु ने नरसिम्हा अवतार लिया था।

 

यह भी पढ़ें-  मोहित सूरी ने 'आशिकी 3' के बजाय क्यों चुनी थी 'सैयारा'? बताई वजह

फिल्म की कमाई

फिल्म की कहानी से लेकर जबरदस्त वीएफएक्स ने पूरा समां बांधने का काम किया है। महावतार नरसिम्हा के साथ बॉक्स ऑफिस पर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों को महावतार नरसिम्हा कड़ी टक्कर दे रही है। फिल्म ने भारत में 106 करोड़ की कमाई कर ली है और वर्ल्डवाइड 120 करोड़ का बिजनेस किया है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap