logo

ट्रेंडिंग:

चमेली का गजरा लाने पर एयरपोर्ट पर रोका, लगा दिया 1.14 लाख का जुर्माना

मलयालम अभिनेत्री नव्या नायर को ऑस्ट्रेलिया के एक एयरपोर्ट पर चमेली के फूल का गजरा लाने पर 1.14 लाख रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

navya nair

नव्या नायर (Photo Credit: Navya Nair Insta Handle)

मलयालम अभिनेत्री नव्या नायर के लिए चमेली के फूल का गजरा मुसीबत बन गया। उन्हें इस फूल की वजह से ऑस्ट्रेलिया के एक एयरपोर्ट पर 1.14 लाख रुपये का जुर्माना देने को कहा गया है। नव्या ने इस पूरे मामले के बारे में खुद जानकारी दी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बायोसिक्योरिटी कानून का उल्लंघन किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

 

नव्या ओणम सेलिब्रेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं। इस इवेंट को विक्टोरिया मलयाली एसोशिएशन ने आयोजित किया था। जब वह मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें अधिकारियों ने रोक लिया। इसी इवेंट में अभिनेत्री ने बताया कि इस यात्रा के लिए उनके पिता गजरा खरीद कर लाए थे। उन्होंने गजरे को दो हिस्से में बांट दिया था। एक गजरा मैंने कोच्चि से सिंगापुर की ट्रिप के दौरान पहना था और दूसरा अपने बैग में रख लिया था ताकि इवेंट में पहन सकूं। 

 

यह भी पढ़ें- इस हॉरर फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, Baaghi 4 और द बंगाल फाइल्स पड़ी सुस्त

नव्या पर लगा 1.14 लाख का जुर्माना

नव्या ने आगे कहा, 'मैंने जो किया वह कानून के खिलाफ था। वह एक गलती थी जो कि मैंने अनजाने में की थी हालांकि ना जानना कोई बहाना नहीं है। 15 सेमी मीटर चमेली के फूलों की माला लेने जाने के लिए अधिकारियों ने मुझे 28 दिनों के अंदर 1. 14 लाख रुपये का जुर्माना भरने को कहा है। गलती तो गलती है लेकिन यह जानबूझकर नहीं की गई थी।'

 

नव्या ने गजरा पहने हुए अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। वह मलयालम सिनेमा की बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने 2001 में फिल्म  Ishtam से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई फिल्म में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने शादी के बाद कुछ समय का ब्रेक लिया था लेकिन अब फिर से धमाकेदार कमबैक किया है।

 

यह भी पढ़ें- 'लोगों का करियर डुबोते हैं?' आरोपों पर सलमान खान ने पहली बार दिया जवाब

क्या है बायोसिक्योरिटी कानून?

ऑस्ट्रेलिया में बायो सिक्योरिटी कानून बहुत सख्त है। बिना सरकार के परमिशन के ऑस्ट्रेलिया में किसी भी तरह का पौधा, फूल और बीज जैसे जैविक पदार्थ लाना मना है। ये पदार्थ, कीटों और बीमारियों का कारण बन सकते हैं।

 

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap