90 के दशक में ममता कुलकर्णी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उन्होंने भले ही पर्दे पर कुछ ही फिल्में की थी। लेकिन उनकी फिल्म सुपरहिट हुई थी। उनका नाम दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के साथ जोड़ा गया था। उनके अचानक इंडस्ट्री छोड़ने की वजह अंडर वर्ल्ड से कनेक्शन को बताया गया था। इतना ही उनका नाम 2000 करोड़ के ड्रग केस में आया था। हालांकि अब इस मामले में एक्ट्रेस को मुंबई हाईकोर्ट ने क्लीन चीट दे दी है। उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने के बाद आधायत्म की राह अपना ली। अब 25 साल बाद वह भारत लौटी हैं। उन्होंने आते ही बताया कि आखिर क्यों भारत वापस आई हैं?
ममता ने बताया, 'उन्होंने भारत में 25 साल बाद वापसी महाकुंभ के लिए की है। उनका फिल्मों की तरफ दोबारा वापस जाने का कोई इरादा नहीं है। वह अपनी जिंदगी में बेहद खुश है'। ममता ने सालों बाद इंटरव्यू में छोटा राजन संग अपने नाम जुड़ने पर चुप्पी तोड़ी है।
ममता बोली- जबरदस्त जोड़ा गया छोटा राजन संग नाम
ममता ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'छोटा राजन अभी जेल में है जाओ उसको जाकर पूछो कि क्या ममता कुलकर्णी को जानते हो? कभी जीवन में उसने किसी गद्दे के लिए मुझे फोन किया। मैंने अपने शब्दों के लिए माफी मांगना चाहती हूं। मैं उस समय में सुपरस्टार थीं। मुझे क्या जरूरत छोटा राजन से बात करने की। मैं उस समय में फिल्में रिफ्यूज करती थीं। क्या मैं बताओं मेरे पास कौन-कौन से प्रोजेक्ट थे। आज के दौर में लोग उन सुपरस्टार के पीछे दौड़ते हैं। मैं उन लोगों के साथ काम करने से मना कर दिया था'।
उनसे आगे पूछा गया कि आपका नाम हमेशा छोटा राजन के साथ जोड़ा जाता था। आप इन आरोपों को कैसे देखती हैं? अदाकारा ने कहा, 'आज आप मुझसे ऐसा बात कर रहे हैं लेकिन पहले ऐसा नहीं था। जितने लोग उतनी बातें। मैं 10 लोगों का मुंह बंद करती तो और 15 खुल जाते'।
ड्रग केस में फंसी थीं ममता
साल 2015-16 में ममता का नाम 2000 करोड़ के ड्रग केस में सामने आया था। उन पर आरोप था कि वो अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ इस केस में मिली हुई है। उन्होंने इस केस पर से पर्दा उठाते हुए कहा, 'विक्की गोस्वामी मेरा पति नहीं है। वो बहुत अच्छा इंसान है। उसे ड्रग्स का नशा था। मैं 2014 में विक्की के साथ एक मीटिंग में शामिल हुई थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि वो किससे मिल रहे हैं। मेरा इन चीजों से कभी कोई लेना देना नहीं है'।