मंदाना करीमी मूल रूप से ईरान की हैं। वह हीरोइन बनने के लिए भारत आई थीं। उन्होंने फिल्मों से पहले बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। वह भाग जॉनी, क्या कूल हैं हम 3, राय में नजर आ चुकी हैं लेकिन उन्हें फिल्मों में सक्सेस नहीं मिला। फिल्में नहीं चलने के बाद मंदाना सलमान खान के शो बिग बॉस 10 में भी दिखाई दी थीं। शो में उनकी बोल्ड पर्सनैलिटी को लोगों ने पसंद किया था।
इसके अलावा वह साल 2022 में कंगना रनौत के शो लॉकअप में भी दिखी थीं। उसके बाद से वो किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मंदाना ने बताया कि वो एक्टिंग इंडस्ट्री छोड़ चुकी है। उन्होंने कहा मैंने बतौर एक्टर काम किया। लेकिन मुझे कभी वो जगह पसंद नहीं आई। मैं अब इंटरियर डिजाइनर हूं। मेरे अपना स्कूल है। मैं यहां ज्यादा खुश हूं। मेरे कई दोस्त हैं जो कास्टिंग डायरेक्टर है और मुझे काम के लिए कॉल करते हैं लेकिन मैं ये सब छोड़ा नहीं चाहती हूं।
ये भी पढ़ें - सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी कौन? बार-बार क्यों बदल रहा नाम
फिल्मों से ज्यादा कंट्रोवर्सीज की वजह से रहीं मंदाना
मंदाना काम से ज्यादा कंट्रोवर्सीज को लेकर चर्चा में रही थी। उन्होंने फिल्म मेकर साजिद खान पर हमशक्लस फिल्म में काम देने के लिए सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं जब साजिद बिग बॉस 16 में शो का हिस्सा बने थे तो भी उन्होंने जमकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, 'अब मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रहना चाहती हूं। जहां महिलाओं का सम्मान नहीं है।
खोले थे इंडस्ट्री के काले राज
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर पिटी अक्षय की ये फिल्म, ओटीटी पर तोड़ा GOAT का रिकॉर्ड
उन्होंने कहा था कि इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल है। मुझे इस बात से परेशानी होगी अगर मेरी बेटी बॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहती है। क्या कूल हैं हम 3 अभिनेत्री ने कहा था कि दुर्भाग्य से मेरे करियर में मेरे पास इतने सारे लोग नहीं थे। मेरे पास ऐसे लोगे थे जो समझते थे कि वह सुंदर लड़की है। उसके पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं है तो हम जो चाहे कर सकते हैं।