मिर्जापुर, सास बहू और फ्लेमिंगो और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी शानदार ऐक्टिंग से मशहूर हुईं ऐक्ट्रेस ईशा तलवार ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा पर एक चौंकाने वाला आरोप लगाया है। ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के कमेंट में खुलासा किया कि कई साल पहले शानू शर्मा ने उनसे एक ऑडिशन के दौरान ऐसी अजीब मांग की, जिसने उनकी हिम्मत तोड़ दी। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए इतना खराब था कि वह आज तक नहीं समझ पाई की ऐसा उनके साथ क्यों हुआ। इस घटना को शेयर कर ईशा ने नए कलाकारों को सलाह दी है।
ईशा ने बताया कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं तब उन्हें शानू शर्मा के साथ ऑडिशन के लिए मुंबई के वर्सोवा में मिया कुसिना रेस्तरां में बुलाया गया। इस रेस्तरां में उस समय कई लोग थे। शानू ने उनसे कहा कि उन्हें एक रोने वाला सीन करना है। यह सीन उसी रेस्तरां में सभी लोगों के सामने करना था जहां सभी ग्राहक खाना खा रहे थे। ईशा ने शानू की इस मांग को अजीब और असहज बताया।
यह भी पढ़ें- अमिताभ के बचपन का रोल निभाकर हुआ था हिट यह बच्चा, आज है 200Cr का मालिक
सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
ईशा ने लिखा, 'मुझे कहा गया कि एक ऐक्टर को कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। इसलिए मुझे उस भीड़भाड़ वाले रेस्तरां में ग्राहकों के सामने रोने वाला सीन करना था। यह मेरे लिए बहुत अजीब और असहज था।' ईशा ने बताया कि इस घटना ने उनकी हिम्मत तोड़ दी थी। उन्होंने कहा, 'मुझे आज तक समझ नहीं आया कि शानू ने मुझे ऐसी स्थिति में क्यों डाला। एक ऐक्टर को ऑडिशन के लिए सही जगह मिलनी चाहिए। अगर असली लोकेशन पर ऑडिशन करना है तो उस जगह को किराए पर लेकर वहां शूट करना चाहिए।'
ईशा ने नहीं दिया ऑडिशन
ईशा ने बताया कि उस समय उन्होंने वह अजीब मांग नहीं मानी। उन्होंने कहा, 'मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती। नतीजा यह हुआ कि मुझे वह रोल नहीं मिला लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने उस अजीब मांग को नहीं माना और रेस्तरां में रोने वाला सीन नहीं किया।'
नए लोगों को दी सलाह
ईशा के साथ यह घटना करीब 10 साल पहले हुई थी। अब 10 साल बाद उन्होंने यह किस्सा इसलिए शेयर किया ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को इंडस्ट्री में होने वाली चीजों के बारे में पता चल सके। उन्होंने लिखा, 'एक दशक बाद मैं यह कहानी इंडस्ट्री में आ रहे नए लोगों के लिए बता रही हूं। आपको किसी भी दबाव में आने की जरूरत नहीं है। अगर कुछ गलत या असहज लगे तो ना कहने में डरें नहीं।' उन्होंने अंत में लिखा की आत्मसम्मान सबसे पहले आता है।
यह भी पढ़ें- मोहित सूरी ने 'आशिकी 3' के बजाय क्यों चुनी थी 'सैयारा'? बताई वजह
कौन हैं शानू शर्मा?
इस कमेंट में ईशा तलवार जिन शानू शर्मा की बात कर रहीं हैं वह फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर जैसे सितारों को बॉलीवुड में लॉन्च करने में मदद की है। हाल ही में चर्चा में रही फिल्म सैयारा के लिए उन्होंने नए ऐक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा को चुना। हालांकि, ईशा के इन आरोपों पर शानू ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
ईशा तलवार की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उनकी पहली फिल्म मलयालम सिनेमा में 'थट्टाथिन मरायथु' थी जो 2012 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने गुंडे जारी गल्लंथाय्यिंदे, बैंगलोर डेज, मैंने प्यार किया और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में काम किया। वेब सीरीज में भी वह मिर्जापुर, सास बहू और फ्लेमिंगो और इंडियन पुलिस फोर्स जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आईं।