सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्हें आज भी लोग मिथुन दा का बेटे से नाम से जानते हैं। साल 2008 में मिमोह ने बॉलीवुड में फिल्म 'जिमी' से डेब्यू किया था। उनके साथ इस फिल्म से योगिता बाली के बेटे ने भी डेब्यू किया था। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मिमोह ने बताया कि उनकी पहली फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी।
मिमोह को अब महाअक्षय के नाम से जानते हैं। 'डिजिटल कमेंट्री' को उन्होंने बताया कि उस मुश्किल समय में सलमान खान ने मेरे बहुत मदद की है। वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं। वह मेरे पिता से बहुत प्यार करते हैं। सलमान भाई ने मेरे पिता को सुझाव दिया कि हमें जिमी का टीजर उनकी फिल्म 'पार्टनर' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहिए। उस समय 'पार्टनर' रिलीज होने वाली थी। मेरी फिल्म का टाइटल सोहेल खान ने दिया था।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की फिल्मों में आइटम नंबर शुरू करने वाली कुक्कू मोरे की कहानी
एक साल तक घर से क्यों नहीं निकले मिमोह
मिमोह चक्रवर्ती ने कहा, 'वह अपने पूरे परिवार के साथ 'पार्टनर' देखने गए थे। 'पार्टनर' हाउसफुल थी, उस समय गोविंदा भी कम बैक कर रहे थे। जब मेरी फिल्म का टीजर आया तो लोग चुप हो गए और 5 सेकंड के बाद उन्होंने ताली बजाना शुरू कर दिया। मैं उस समय 24 साल का था। लोगों मेरे गानों पर डांस करते हुए नजर आए'।
उन्होंने आगे कहा, 'उस समय मुझे लगा था कि मैं स्टार बन गया। मैं बहुत खुश था। मुझे लगा कि यह फिल्म हिट होगी लेकिन शुक्रवार को जब फिल्म रिलीज हुई तो फोन आना बंद हो गया। मेरे चेक बाउंस हो गए। मुझे उस पल लगा कि मेरी दुनिया खत्म हो गई। मैं अपने घर से करीब एक साल तक नहीं निकला'।
ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: चेट्टूर शंकरन नायर की पूरी कहानी क्या है?
मिमोह की फिल्म 'जिमी' ने महज 1.86 करोड़ का बिजनेस किया था। कई सालों बाद वह कुछ फिल्म में नजर आए लेकिन वे सभी फिल्में बुरी तरह से पिट गई। साल 2023 में वह नवाजुद्दीन के साथ सपोर्टिंग रोल में फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' में नजर आए। वह इन दिनों नेटफ्लिक्स की सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' पर मुख्य भूमिका में हैं।