बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक्टर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें वो शक्तिमान (Shaktimann) के कॉस्ट्यूम में नजर आए थे। मुकेश खन्ना के इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था। एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि आपका शक्तिमान वापस आ रहा है। एक्टर का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना था कि मुकेश खन्ना ने ये वीडियो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को नीचा दिखाने के लिए जारी किया। इसके अलावा कुछ लोगों कहना था कि एक्टर अगले शक्तिमान बनने वाले हैं। अब मुकेश खन्ना ने इन बयानों पर अपना जवाब दिया है।
एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउट पर बयान जारी करते हुए कहा कि वो ये फैसला नहीं कर सकते हैं कौन शक्तिमान बनेगा। उन्होंने आगे कहा, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मतलब रणवीर सिंह का मजाक उड़ाना नहीं था। आपको बता दें कि रणवीर सिंह का नाम लंबे समय से फिल्म शक्तिमान रीबूट के लिए आ रहा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश खन्ना से एक रिपोर्टर ने पूछा था कि आपके ऑफिस में रणवीर सिंह सही में घंटों इंतजार कर रहे थे।
रणवीर सिंह को लेकर मुकेश ने रखा अपना पक्ष
एक्टर ने कहा, मैंने उसे इंतजार करने के लिए मजबूर नहीं किया। वो अपनी मर्जी से 3 घंटों तक मेरे ऑफिस में था। हमने एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय की। वह शानदार एक्टर हैं और उनकी एनर्जी कमाल की है। प्रोड्यूस एक्टर को कास्ट करता है। एक्टर प्रोड्यूसर को कास्ट नहीं करता है। आप मेरे ऑफिस आओगे और बोलेगे मुझे शक्तिमान बनना है तो ऐसा नहीं होता है। मुकेश ने आगे कहा, रणवीर अभी भी इस कैरेक्टर को करने के लिए बहुत उतावले हैं। शक्तिमान बनने के लिए बड़ा नाम जरूरी नहीं है। लेकिन आपका चेहरा वैसा होना चाहिए। आप मुझे बताओ अक्षय कुमार लोगों को पृथ्वीराज चौहान के किरदार में क्यों नहीं पसंद आए? उ्न्होंने विग और नकली मूंछे लगाई थी।
मुकेश खन्ना नहीं होंगे अगले शक्तिमान
दरअसल मुकेश खन्ना को शक्तिमान के गैटअप में देखकर लोगों को लगा था कि वो अगले शक्तिमान बनेंगे। एक्टर ने लोगों की गलती फहमी को दूरी करते हुए कहा, मैंने कब कहा, मैं अगला शक्तिमान बनूंगा। मैं तो पहले से ही शक्तिमान हूं। मैंने शक्तिमान की लीगेसी को इतने सालों से कैरी किया हुआ। मुझे इन चीजों की जरूरत नहीं है। दूसरी बात मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि मैं रणवीर सिंह या जो भी शक्तिमान का कैरेक्टर प्ले करेगा। उससे बेहतर शक्तिमान हूं। मैंने शक्तिमान का गैटअप इसलिए लिया था क्योंकि मैं यूथ को बताना चाहता था कि शक्तिमान आने वाला है। वो कौन होगा। मैं नहीं बता सकता क्योंकि मुझ खुद नहीं पता। अभी तलाश जारी है।