बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारों को नाम और पैसा दोनों मिलता है। अपनी दमदार एक्टिंग और चार्मिंग पर्सनैलिटी की वजह से ये सितारे फैंस के चहेते बन जाते हैं। स्टारडम की वजह से इन सितारों के मन में घमंड आ जाता है। घमंड और गुस्से ने कई सितारों का करियर खा लिया। निर्माता- निर्देशक ऐसे सितारों के साथ काम करना बंद कर देते हैं। इस लिस्ट में नाना पाटेकर, गोविंदा, राजेश खन्ना समेत तमाम सितारों का नाम शामिल है। आइए इन सितारों के बारे में जानते हैं।
नाना पाटेकर- नाना पाटेकर लंबे समय बाद फिल्म 'वनवास' में नजर आएंगे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान नाना ने अनिल कपूर को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में अनिल ने एक्टर से कहा कि आपके गुस्से की वजह से लोगों ने आपके साथ काम करना बंद कर दिया। मैं आपको जानता हूं आप ऐसे व्यक्ति नहीं है। नाना पाटेकर ने कहा ये सच है। लेकिन मुझे जो लोग पसंद नहीं आते हैं। फिर मैं उनके साथ काम नहीं कर पाता हूं। अब इतने साल बाद खुद को बदलना मुश्किल है।
राजेश खन्ना- राजेश खन्ना अपने दौर के सुपरस्टार थे। एक्टर जिस भी फिल्म में काम करते वो सुपर हिट हो जाती। लेकिन घमंड की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया। ‘बाबू मोशाय’ राजेश खन्ना कभी बॉलीवुड के किंग नहीं बन पाए। गुस्से और घमंड की वजह से निर्मताओं ने उनसे धीरे-धीरे दूरी बना ली।
गोविंदा- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन 2000 में गोविंदा को स्टारडम का घमंड हो गया। एक्टर को काम मिलना बंद हो गया था। उनकी दोस्त डेविड धवन, कादर खान से दुश्मनी हो गई थी। 'आंटी नंबर वन' एक्टर ने कहा था मुझे काम नहीं मिल रहा था। उस समय दोस्तों ने भी मेरा साथ नहीं दिया।
विशाल मल्होत्रा- विशाल मल्होत्रा ने अपने इंटरव्यू में कहा था स्टारडम के घमंड की वजह से मैंने कई गलत फैसले लिए। इस वजह से मेरा पूरा करियर खत्म हो गया। लोगों ने मुझे काम देना बंद कर दिया।
सोनम कपूर- सोनम कपूर को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है। सावरियां एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय को आंटी कह दिया। इस वजह से उनका काफी मजाक उड़ा था। एक्ट्रेस के पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है।