बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) की बहन आलिया को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। 'रॉकस्टार' एक्ट्रेस की बहन पर डबल मर्डर का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री की बहन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त को जिंदा जलाकर मार दिया है। न्यूयॉर्क पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस खबर को जानने के बाद फैंस हैरान है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
रिपोर्ट के मुताबिक, नरगिस की बहन आलिया अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ दोबारा रिश्ते में आना चाहती थीं। वो उसके साथ पैचअप करना चाहती थीं। लेकिन आलिया का एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स उसके साथ पैचअप नहीं करना चाहता था। इस बात पर आलिया को गुस्सा आ गया और उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी करेंट गर्लफ्रेंड एटिएन की हत्या कर दी। नरगिस की बहन आलिया फाखरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।
कैसे हुई मौत
रिपोर्ट में बताय गया, आलिया फाखरी सुबह 6:20 बजे जैकब्स के दो मंजिला घर में पहुंची थीं। वहां आग लगाने से पहले आलिया ने चिल्लाकर कहा था, 'तुम सब मरने वाले हो'। इसके बाद आलिया ने बिल्डिंग के गैरेज में आग लगा दी। एटिएन ने जब आग लगते देखा तो वो नीचे सो रहे जैकब्स को उठाने गई। एटिएन उन्हें बचाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन तब तक बिल्डिंग आग की लपटों से घिर गई थी और दोनों की मौत हो गई। जैकब्स और एटिएन की मौत धुएं और जलने की वजह से हुई।
मां नहीं मानती आलिया को दोषी
आलिया की मां से न्यूयॉर्क डेली ने पूछा कि आपको क्या लगता है कि आपकी बेटी ने ऐसा कुछ किया है? उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उनकी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है। वो बहुत ही अच्छी इंसान है जो सभी का ख्याल रखती है। मुझे नहीं लगता वो किसी की हत्या करेगी'।
जैकब्स की मां ने आलिया पर लगाया आरोप
जैकब्स की मां ने इंटरव्यू में कहा, 'मेरे बेटे ने उनसे एक साल पहले रिश्ता खत्म कर दिया था। वो उसे कई बार कह चुका था कि उसके साथ नहीं रहना चाहता है। उसे अकेला छोड़ दे। लेकिन आलिया इस रिजेक्शन को एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थीं। जैकब्स के तीन बच्च हैं। आलिया को पुलिस ने 26 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। अगर नरगिस की बहन पर ये आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें उम्र कैद की सजा होगी।