बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हमेशा अपनी जिंदगी अपने शर्तों पर जी है। वह इस समय समय 66 साल की हैं। ज्यादातर लोग 60 के बाद रिटायरमेंट ले लेते हैं लेकिन नीना बिल्कुल अलग हैं।
उन्होंने हाल ही में अपने तस्वीरें इंस्टाग्राम शेयर की हैं जिसमें वह सुडौल और मजबूत बाहों के साथ नजर आ रही हैं। नीना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'मर्दानी 3' में रानी का दिखा धांसू तेवर, मेकर्स ने पोस्टर में दिया कहानी का हिंट
नीना गुप्ता ने शेयर की तस्वीरें
पहले तस्वीर में नीना योगाभ्यास करते नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में वह स्लीवलेस आउटफिट में अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही है। तीसरी फोटो में वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन में लिखा, 'नमस्कार 2026 के लिए नया अवतार मसल मॉमी अनलॉक हो गया है। @meta.ai का धन्यवाद अपने मस्कुलर अवतार को अनलॉक करने के लिए अपनी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर डालनी होगी, क्लिक ऑन रिस्टाइल और टाइप करें प्रॉम्प्ट मेक मी मस्कुलर। जल्द से करके #GoingToTheGym2026 और बाबा सहगल के गाने "गोइंग टू द जिम" के साथ पोस्ट करें।'
उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ नीना जी ऐसा कुछ बोल्ड कर सकती है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये तो बहुत ही कूल अंदाज है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह तो मजेदार है।' चौथे यूजर ने लिखा, 'जॉन सीना जॉन नीना।'
यह भी पढ़ें- बिना कपड़ों के पेड़ पर क्यों चढ़ने लगे विद्युत जामवाल? योग से है कनेक्शन
'वध 2' में नजर आएंगी नीना
नीना को हाल ही में 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने कार्तिक आर्यन की मां का रोल निभाया था। वह संजय मिश्रा के साथ 'वध 2' में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन जसपाल सिंह संधू ने किया है। यह फिल्म अगले महीने 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।