22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। इस ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने भारत सरकार के इस कदम की सराहाना की। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए इंडियन आर्मी की तारीफ की और जय हिंद के नारे लगाए। अभिनेत्री निम्रत कौर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
निम्रत ने कहा, ‘पहलगाम में जो हुआ, हम सबने बहुत करीब से देखा, बहुत दुख हुआ। मैं एक शहीद की बेटी हूं। पापा को हमने कश्मीर में 1994 में खोया था। मैं बखूबी समझती हूं कि क्या बुरे हालात जिंदगी आपके सामने खड़ी कर देती है। यह बहुत दुखदायी और दर्दनाक बात है। हमने देखा कि भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया है, मैं उसका सपोर्ट करती हूं'।
ये भी पढ़ें- 'पहलगाम अटैक' पर फिल्म बनाने की मची होड़, मेकर्स ने दर्ज कराएं टाइटल
निम्रत बोलीं- 'खत्म हो आतंकवाद'
उन्होंने आगे कहा, ' मैं मानती हूं कि भारत में ही नहीं दुनिया में कहीं भी आतंकवाद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं। एक शांत जगह जहां पर लोग अपने बीवी बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने गए हैं। मतलब इससे ज्यादा दुख की बात कोई और नहीं हो सकती है। यह कोई एक घटना नहीं है। यह एक जगह की बात नहीं है। हमने यह होते हुए कितनी बार देखा है। मैं इस देश की नागरिक होने के नाते कहना चाहती हूं कि हम सब, हमारी सेना भारत सरकार के साथ खड़े रहे। हमारा अब बस ही मकसद है अब जो ये आतंकवाद की घटनाएं हैं। अब खत्म हो जाए'।
ये भी पढ़ें- किसकी वजह से हिट हुई थी 'स्त्री 2'? राजकुमार राव ने दिया जवाब
निम्रत के पिता मेजर भूपेंद्र सिंह को बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से नवाजा जा चुका है। अभिनेत्री के करियर को फिल्म 'लंचबॉक्स' से पहचान मिली थी। वह अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह हाल ही में वेब सीरीज 'कुल' में नजर आईं हैं। उनके काम की लोग तारीफ कर रहे हैं।