logo

ट्रेंडिंग:

नित्या मेनन को प्यार में मिला था धोखा, अब नहीं करना चाहती हैं शादी

साउथ अभिनेत्री नित्या मेनन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की। उन्होंने बताया कि अब वह शादी नहीं करेंगी। उन्हें लगता है कि जिंदगी जीने के लिए पार्टनर जरूरी नहीं होता है।

Nithya Menen

नित्या मेनन (Photo Credit: Nithya Menen Insta Handle)

नित्या मेनन साउथ की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। वह हर किरदार में जान फूंक देती हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म Thalaivan Thalaivii को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने में यकीन रखती हैं।

 

उन्होंने The Ramya Show में अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। उनसे पूछा कि वह कब शादी करेंगी? उन्होंने कहा, जब वह यंग थी तब उन्हें लगता था कि जिंदगी में पार्टनर का होना बहुत जरूरी है लेकिन वक्त के साथ उनकी सोच बदल गई। उन्हें अब नहीं लगता है कि जिंदगी जीने के लिए पार्टनर की जरूरत है।

 

यह भी पढ़ें- 'सैयारा' गाने वाले कौन हैं ये दो कश्मीरी गायक? रातोरात बदली किस्मत

कभी शादी नहीं करेंगी नित्या मेनन

नित्या ने कहा, 'हर किसी को प्यार मिले और उन्हीं से उसकी शादी हो ऐसा जरूरी नहीं है। मेरा प्यार में कई बार दिल टूट चुका है। हर रिश्ते में सिर्फ दर्द ही मिला है। इस वजह से मैंने सोचा है कि मैं अब सिंगल ही रहूंगी। अभिनेत्री ने अपने इंटरव्यू में रतन टाटा का उदाहरण का देते हुए कहा पहले मेरे लिए पार्टनर का साथ होना जरूरी थी'। 

 

उन्होंने आगे कहा, 'पेरेंट्स, समाज और बाकी लोग आपको महसूस करवाते हैं कि ये जरूरी है। हालांकि अब मेरा मानना है कि आप अपनी तरह से अपनी जिंदगी जी सकते हो। हर किसी को प्यार मिले यह जरूरी तो नहीं। रतन टाटा की शादी नहीं हुई थी। अगर हुई होती तो बहुत अच्छी बात थी। अगर नहीं हुई तो भी अच्छी बात है। मुझे कोई परेशानी नहीं है'।

 

यह भी पढ़ें-  'मुझे प्रताड़ित किया जा रहा, कोई मदद करो', तनुश्री दत्ता की अपील

 

कब रिलीज होगी फिल्म Thalaivan Thalaivii

 

37 साल की नित्या ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि परिवार की तरफ से उन पर शादी का कोई प्रेशर नहीं है। जब तक दादी जिंदा थी तब तक कहती थीं लेकिन अब उन पर शादी का कोई दबाव नहीं डालता है। Thalaivan Thalaivii में नित्या के साथ विजयसेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap