बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके जानकारी दी है। अभिनेत्री ने बताया कि साल 2018 के मीटू मूवमेंट के बाद से ही मुझे परेशान किया जा रहा है। वीडियो में रोते बिलखते हुए नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए तनुश्री ने कैप्शन में लिखा, 'मैं इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हूं। ये साल 2018 से हो रहा है। आज परेशान होकर मैंने पुलिस को कॉल किया। इससे पहले कि देर हो जाए। कोई मेरी मदद करो'।
यह भी पढ़ें- किरण खेर ने नहीं दिया सरकारी घर का किराया, अब मिल गया 12 लाख का नोटिस
घर में ही तनुश्री को किया जा रहा परेशान
वीडियो में तनुश्री कहती हैं, 'मुझे मेरे घर में ही परेशान किया जा रहा है। मैंने तंग आकर पुलिस को कॉल किया। उन्होंने मुझसे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज करने को कहा है। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे इतना परेशान किया गया है। पिछले 4-5 सालों में मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कल या परसों जाऊंगी शिकायत दर्ज कराने'।
उन्होंने आगे कहा, 'मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं। मेरा घर गंदा पड़ा है। मैं मेड भी हायर नहीं कर सकती हूं क्योंकि मेरे घर में दूसरों की प्लांटेड मेड जानबूझकर आई थीं। उन्होंने मेरे घर में चोरी और दूसरे गलत काम किए। मुझे उन पर भरोसा नहीं है। मुझे घर के सारे काम खुद करने पड़ते हैं। मेरे घर के दरवाजे पर आकर लोग मुझे परेशान करते हैं। मैं अपने ही घर में बहुत परेशान हूं। कोई मेरी मदद करो'। तनुश्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कौन हैं 'स्पेशल ऑप्स' के हिम्मत सिंह की पत्नी? टीवी की हैं सुपरस्टार
नाना पाटेकर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
दरअसल साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने पुलिस में नाना पाटेकर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न किया था। 10 साल बाद उन्होंने इस मामले में नाना पर केस किया था। इस केस के बाद मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी। मीटू मूवमेंट में साजिद खान समेत कई लोगों का नाम सामने आया था। हालांकि नाना पाटेकर के केस में पुलिस को उनके खिलाफ कोई पुख्चा सबूत नहीं मिला था।