logo

ट्रेंडिंग:

बच्चन-कपूर फैमिली नहीं ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार

बॉक्स ऑफिस हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती है। ये दुनिया की सबसे अमीर इंडस्ट्री में से एक है। लेकिन क्या आप बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवार के बारे में जानते हैं।

kapoor family and yash chopra and karan johar

कपूर फैमिली और यश चोपड़ा (क्रेडिट इमेज: इंस्टाग्राम)

भारतीय सिनेमा दुनिया की सबसे अमीर इंडस्ट्री में से एक हैं। बॉलीवुड का 44 प्रतिशत रेवन्यू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आता है। हर साल करीब 1200 फिल्में रिलीज होती है। दुनिया के 90 देशों में बॉलीवुड फिल्में रिलीज होती है। बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री ने भी धीरे-धीरे अपना वर्चस्व बना लिया है। प्रोड्यूसर्स फिल्मों में करोड़ों रुपये लगा देते हैं। बॉलीवुड में यश राज फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शन, रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट, एक्सल एंटरटेनमेंट, मैडडॉक फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट समेत कई बड़े प्रोडक्शन हाउस हैं। जब भी बात बॉलीवुड के अमीर परिवार की आती है तो उसमें कपूर फैमिली, बच्चन परिवार और चोपड़ा परिवार का नाम आता है। कैपूर परिवार हिंदी सिनेमा की सबसे पहला परिवार है। पृथ्वीराज कपूर और उनके बेटे राज कपूर ने फिल्में बनाने की शुरुआत की। कपूर परिवार की हर पीढ़ी ने एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाया। कपूर परिवार से कई बेहतरीन एक्टर्स निकले हैं।

 

कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार

 

बॉलीवुड के चोपड़ा परिवार की नेटवर्थ 8000 करोड़ रुपये है। बच्चन परिवार की नेटवर्थ 45000 करोड़ और कपूर परिवार की नेटवर्थ 2000 करोड़ रुपये है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का ऐसा परिवार भी है जिसकी नेटवर्थ 10000 करोड़ रुपये है। आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के किस परिवार की इतनी ज्यादा नेटवर्थ है।

 

कुमार परिवार है सबसे अमीर

 

कुमार फैमिली भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक लेबल कंपनी टी सीरीज के मालिक है। टी सीरीज की शुरुआत गुलशन कुमार दुआ ने की थी। उन्होंने सबसे पहले कैसेट की कंपनी 'सुपर कैसेट्स' की शुरुआत में नोएडा में की थी। बिजनेस में प्रॉफिट मिलने के बाद वो मुबंई शिफ्ट हो गए। 1989 में गुलशन कुमार ने 'लाल दुपट्टा मलमल का' से फिल्म म्यूजिक में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'दिल है कि मानता नहीं', 'बाहर आने तक', 'आई मिलन की रात', 'मीरा का मोहन', 'जीना मरना तेरे संग', 'बेवफा सनम' जैसे कई हिट फिल्मों में काम किया।

 

महेश भट्ट की आइकोनिक फिल्म 'आशिकी' ने टी सीरीज की किस्मत बदल दी। गुलशन कुमार ने सुदेश कुमारी से 1975 में शादी की। गुलशन कुमार के तीन बच्चे हैं खुशाली कुमार, भूषण कुमार और तुलसी कुमार। उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा। भूषण कुमार टी सीरीज के मालिक और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। खुशाली और तुलसी कुमारी भी पेशे से सिंगर हैं।

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap