हिंदी सिनेमा में पिछले कुछ सालों में काफी कुछ बदल गया है। सितारों की हाई डिमांड फीस से लेकर शूटिंग करने के तरीके में काफी बदलाव आ गया है। मेकर्स बिग बजट फिल्मों में 200 से 300 करोड़ रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं किसी एक्टर को उसकी एक फिल्म के 275 करोड़ रुपये बतौर फीस मिली थी। आज हम आपको बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर के बारे में बता रहे हैं जो अपने करियर के पीक पर बॉक्स ऑफिस किंग था।
ये स्टार शाहरुख खान और सलमान नहीं है। बल्कि कोई और है। ये बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हैं। आमिर इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। अभिनेता ने फिलहाल के लिए अपने काम से ब्रेक लिया हुआ है।
किस फिल्म के लिए आमिर को मिले सबसे ज्यादा पैसे
आमिर खान को फिल्म 'दंगल' के लिए सबसे ज्यादा पैसे मिले थे। एक्टर को इस फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपये मिले थे। ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत के अलावा चाइना में सबसे ज्यादा कमाई की थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2017 में आमिर ने फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। इसके साथ फिल्म का प्रॉफिट शेयर भी लिया था। 'दंगल' ने 500 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म के डिजिटल राइट्स बचने से 420 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। आमिर अपने घर 140 करोड़ रुपये लेकर आए थे। इस फिल्म से उन्होंने 175 करोड़ रुपये कमाए।
'दंगल' ने चाइना में 200 मिलियन डॉलर की कमाई की। आमिर को फिल्म से 100 करोड़ रुपये का प्रॉफिट शेयर मिला था। इसका मतलब है इस फिल्म से आमिर ने 275 करोड़ की कमाई की। आमिर के रिकॉर्ड को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने तोड़ दिया। अल्लू ने फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
7 साल से नहीं दी कोई हिट फिल्म
आमिर की साल 2018 में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद साल 2022 में 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई थी। ये फिल्म भी बुरी तरह से पिट गई थी। 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। एक्टर अभी ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं और अपनी अपकमिंग फिल्मोंं पर काम कर रहे हैं।