logo

ट्रेंडिंग:

OTT पर रिलीज हुई ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’, जानिए कहां देख सकते हैं फिल्म?

एक्शन और थ्रिल से भारी मलयाली फिल्म थिएटर के बाद अब OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं कैसे और कहां देख सकते हैं यह फिल्म?

Officer On duty Movie Poster

‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ मूवी पोस्टर: Photo Credit: Instagram Handle/@pillumani

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अगर आप घर बैठकर मूवी देखने के शौक के साथ-साथ एक्शन-थ्रिलर मूवी देखना पसंद करते हैं, तो आपका इंतजार खत्म हुआ। अब आप इस फिल्म को अपने घर बैठे-बैठे देख सकते हैं। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब यह मलयाली फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हो चुकी है। काफी दिनों से चल रहा इंतजार अब खत्म हो चुका है। यह एक्शन थ्रिलर मूवी OTT प्लेटफार्म पर हिन्दी, कन्नड, तमिल और तेलगू भाषा में आज यानी 20 मार्च को रिलीज हो चुकी है। अब सवाल यह उठता है कि किस OTT प्लेटफार्म पर यह मूवी रिलीज हुई है? आप इसे कैसे देख सकते हैं?

 

एक्शन और थ्रिल से भरी मलयालम फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आज यानी 20 मार्च को रिलीज हो चुकी है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का इंतजार लोगों को काफी दिनों से था, यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अगर आप को यह फिल्म देखना है तो आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें- सिंगल शॉट में शूट हुई Adolescence, जानें क्या है वेब सीरीज में खास

नेटफ्लिक्स ने दी फिल्म रिलीज की जानकारी

इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर्स कुंचाको बोबन, प्रियामणि, विशाक नायर और जगदीश ने खुद फिल्म के रिलीज की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वहीं, सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए नेटफ्लिक्स ने बताया, 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर मलयालम, हिंदी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।' फिल्म अपराध, जांच, सही और गलत के बीच धुंधली रेखाओं, बदला, परिवार और कानून लागू करने वाले अधिकारियों पर पड़ने वाले दिमागी तनाव को दिखाती है। 

 

क्या है फिल्म की कहानी? 

फिल्म की कहानी हरिशंकर नामक एक सख्त और गुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका हाल ही में सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) के पद पर डिमोशन किया गया है। कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है जब हरिशंकर को चंद्रबाबू के बारे में शिकायत मिलती है, जो एक ज्वेलरी रैकेट चलाता है। आगे आने वाली चुनौतियों से अनजान हरिशंकर मामले की जांच करने का फैसला करता है और फिर जांच के दौरान उनके सामने एक लंबे अपराध की लिस्ट आ जाती है जो उनके अपने खुद के इतिहास से भी जुड़ी हुई है। 

 

ये भी पढ़ें- 'हीरामंडी' का पहला शॉट सुन हैरान थीं फरीदा, हाथ-पैर हो गए थे ठंडे

किस एक्टर ने फिल्म में कौन सा किरदार निभाया?

फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ में कुंचाको बोबन सीआई हरिशंकर के किरदार में दिखाई देंगे, वहीं  एक्ट्रेस  प्रियामणि गीता के रूप में, जगदीश चंद्रबाबू के रूप में, विशाक नायर क्रिस्टी सेवियो के रूप में, आडुकलम नरेन कमिश्नर मार्तंडम के रूप में, रमजान मुहम्मद श्याम बाबू के रूप में और ऐश्वर्या राज अन्ना लुइस के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में और भी लोग अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर जीतू अशरफ हैं और शाही कबीर ने इस फिल्म को लिखा है। IMDb ने इस मूवी को अपने रिव्यू में 10 में से 7.7 की रेटिंग दिया है। 

 

Related Topic:#Entertainment

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap