logo

ट्रेंडिंग:

पारस ने पहले ही कर दी थी शेफाली की मौत की भविष्यवाणी, वीडियो वायरल

शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से परिवार और दोस्त सदमे में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पारस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शेफाली की कुंडली देखकर उनकी मौत की भविष्यवाणी की थी।

Shefali Jariwala and Paras Chhabra

शेफाली जरीवाला और पारस छाबड़ा (Photo Credit: Shefali and Paras Insta handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलिवदा कह दिया है। उनकी अचानक मृत्यु से परिवार सदमे में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। शेफाली की मौत से  उनके पति पराग त्यागी बेहद दुखी है। शेफाली के अंतिम संस्कार में उनके दोस्त और तमाम स्टार्स शामिल हुए थे। 

 

शेफाली पारस के पॉडकास्ट में भी बतौर मेहमान बनकर आई थीं। शो पर शेफाली ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की थी। इस शो पर पारस ने शेफाली को लेकर भविष्यवाणी की थी। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी, कैसे हुई थी दोनों की शादी?

पारस ने शो पर की थी शेफाली के मौत की भविष्यवाणी

शो पर उन्होंने अभिनेत्री की कुंडली देखी थी और उनकी अचानक मृत्यु का संकेत दिया था। पारस ने शो पर कहा था, 'आपके 8वें हाउस में चंद्र, बुद्ध और केतु बैठे हुए हैं। चंद्र और केतु का कॉम्बिनेशन सबसे बुरा होता है। 8वें हाउस का मतलब है लॉस,अचानक मृत्यु, फेम, तांत्रिक से जुड़े चीजें। आपके लिए चंद्र और केतु का बुरा तो है ही और साथ में बुद्ध बैठा है। इस वजह से एंग्जाइटी और न्यूरोलॉजिक्ल समस्याएं होती हैं'। इस पर शेफाली ने कहा था, 'मुझे कुंडली में विश्वास नहीं है लेकिन हर चीज की अपनी किस्मत है। मैं यह बात मानती हूं'।

 

शेफाली के अंतिम संस्कार में पारस छाबड़ा भी पहुंचे थे। जब वह अंतिम संस्कार से निकल रहे थे तब उनसे कहा गया कि इस बारे में कुछ बोले। यह सुनकर पारस भड़क जाते हैं और कहते हैं कि मैंने आपका वह कुत्ते वाला वीडियो देखा है।

 

यह भी पढ़ें- 'फॉरेंसिक टेस्ट, गार्ड का बयान', शेफाली जरीवाला केस में नया क्या हुआ?

पारस ने शेफाली के अंतिम संस्कार में पैप्स की क्यों लगाई क्लास

पारस ने कहा, 'आप लोगों ने कुत्ते वाली वीडियो बनाई है ना बहुत बेकार है। तब पत्रकार पूछते हैं कि सर कौन सी कुत्ते वाली न्यूज? पारस ने आगे कहा, जब पराग सुबह सुबह कुत्ते को लेकर घूम रहा था। क्या करें फिर वह बंदा। बहुत बेकार न्यूज बनाते हैं आप लोग और बोलना क्या है। पारस नेगेटिव खबरें चलाने के लिए पैप्स की क्लास लगाते हैं। पारस के अलावा रश्मि देसाई ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस वीडियो को री शेयर किया था। रश्मि ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'अरे भैया नफरत फैलाने की बजाय प्यार और करुणा दिखाएं। सिम्बा एक पालतू जानवर नहीं था बल्कि वह शेफाली का प्यारा बेटा था'। 

 

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap