बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इंडस्ट्री के वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। परेश ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अक्षय कुमार के एक साल में कई फिल्में करने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने दोस्त का सपोर्ट किया है। परेश ने कहा अक्षय बहुत ही मेहनत के साथ काम करते हैं। उनकी इस मामले में आलोचना करना सही नहीं है।
'हेरा फेरी' अभिनेता ने कहा कि अक्षय को काम करना पसंद है और इसके पीछे उनका कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात से क्या दिक्कत है अगर अक्षय एक साल में कई फिल्में करते हैं। अगर मैं प्रोड्यूस होता तो मैं भी उस एक्टर को साइन करता जो मेरे पैसों को बढ़ाने का काम करता है।
ये भी पढ़ें- 'पिंक' में कीर्ति की जगह कैसे तापसी बनीं लीड? पढ़ें किस्सा
अक्षय के ज्यादा फिल्में करने पर परेश ने किया बचाव
उन्होंने आगे कहा, 'अक्षय को काम करना पसंद है। वह कोई गलत काम तो नहीं कर रहा है। वह बस उतना काम करता है जितना कर सकता है'। परेश ने कहा, 'अक्षय के साथ में इतनी फिल्में करने की आलोचना नहीं होनी चाहिए। उनकी वजह से कितने लोगों को काम मिलता है। उन पर सवाल उठाने वाले लोग कौन होते हैं। अक्षय काम करते हैं, पैसे कमाते हैं और हजारों लोगों को रोजगार देते हैं? इसमें गलत क्या है'।
परेश ने अक्षय के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। दोनों ने साथ में 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भुलैया', 'ओएमजी' में काम किया था। दोनों एक्टर्स के बीच में जबरदस्त बॉन्डिंग हैं।
ये भी पढ़ें- रणबीर, करीना नहीं ये है कपूर परिवार की सबसे अमीर सदस्य, जानें नेटवर्थ
उनसे पूछा गया कि आपकी अक्षय के साथ कैसी बॉन्डिंग है। परेश ने कहा, 'अक्षय और मेरे बीच में कोई इनसिक्योरिटी नहीं है। वह बहुत ही अच्छा इंसान है। उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अच्छे से बैलेंस किया है। वह सही मायने में फैमिली मैन है'। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, दोनों साथ में फिर से हेरा फेरी 3 में नजर आ सकते हैं।